मनेर में युवक को मारी गोली, दोस्तों पर लगा हत्या का आरोप, अस्पताल में शव छोड़कर हो गए थे फरार
Bihar Crime News: मनेर में एक युवक को गोली लगने के बाद उसके दोस्त अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए. मृतक के परिजनों ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है.
Bihar News: राजधानी पटना से सटे मनेर थाना क्षेत्र के गयासपुर इलाके से एक युवक की गोली लगने से मौत का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान अहियापुर गांव निवासी मोहम्मद साहिल आलम के रूप में हुई है. युवक को गोली लगने से मौत की सूचना पर पुलिस अस्पताल में पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.
पटना पश्चिम एसपी सरथ आरएस ने घटना की सूचना देते हुए बताया कि 27 दिसंबर को शाम को करीब 6 पुलिस को सूचना मिली कि मनेर थाना क्षेत्र के रहने वाले साहिल की गोली लगने से मौत हो गई. युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु होने के बाद उन्हें इसकी सूचना मिली है. जांच के दौरान पता चला है कि मृतक के आसपास के रहने वाले दोस्त ही उसे अस्पताल लेकर आए थे.
एसपी ने कहा कि मृतक के परिजनों से बात हुई उनकी शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. आसपास के सीसीटीवी को भी चेक किया जा रहा है और घटनास्थल पर जाकर भी जांच की जाएगी.
पेट में गोली से लगने से हुई मौत
एसपी सरथ आरएस ने कहा कि घटना के जांच के बाद आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा. गोली लगने के कारणों के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है. जिन दोस्तों ने मृतक मोहम्मद साहिल आलम को अस्पताल में भर्ती कराया था, उनसे पूछताछ की जाएगी. जिसके बाद ही घटना के कारणों का पता चल पाएगा. मोहम्मद साहिल के पेट में गोली लगी है, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है.
#WATCH मनेर थाना अंतर्गत एक व्यक्ति की गोली लगने से मृत्यु की सूचना मिली। पुलिस द्वारा जांच शुरू की गई है। पता चला है कि उसके आसपास के रहने वाले उसके दोस्त उसे अस्पताल लेकर आए थे। परिवार से आवेदन लेकर मामला दर्ज़ किया जा रहा है। आसपास के CCTV देखे जा रहे हैं: सरथ आर.एस., एसपी,… pic.twitter.com/BcyWkP4BhY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 28, 2024 [/tw]
दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप
वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि दोपहर 2 बजे के करीब साहिल से बात हुई थी. इसके बाद शाम को उन्हें सूचना मिली कि उसे करंट लग गया है और इलाज के लिए बिहटा अस्पताल में लेकर आए हैं. इसके बाद वे अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि साहिल को गोली मारी गई है. मृतक के परिजनों ने साहिल के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में बीच सड़क पर पटका-पटकी, लात-घूंसे, आपस में भिड़ गईं स्कूली छात्राएं