पटना: राजधानी पटना में बुधवार की रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. फेसबुक पोस्ट को लेकर हुए विवाद में घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है. मामला खुसरूपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव स्थित तपो स्थान के समीप का है. युवक एक निजी फैक्ट्री से ड्यूटी करने के बाद साइकिल से घर लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में उसे गोली मार दी गई. युवक की पहचान ईशोपुर गांव निवासी सुजीत कुमार (20 साल) के रूप में हुई है.


फेसबुक पर ही दी जान से मारने की धमकी


घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक का उसके फेसबुक फ्रेंड से पोस्ट किसी पोस्ट को लेकर विवाद हुआ था. दोनों के बीच फेसबुक पर ही काफी विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि फेसबुक पर ही जान से मारने की धमकी तक दे दी गई थी. युवक के पिता संजय कुमार ने बताया कि तीन-चार दिन पहले उन्हें सूचना मिली थी कि उनके बेटे का फेसबुक पोस्ट को लेकर किसी से कोई विवाद चल रहा है. हालांकि इस बात को उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया था.


घर लौटने के क्रम में हुई हत्या


घटना की सूचना मिलते ही खुसरूपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को फतुहा सीएससी ले गई. यहां चिकित्सकों ने सुजीत को मृत घोषित कर दिया. पिता संजय कुमार ने बताया कि वह ड्यूटी जा रहा थे तो इसके बारे में सूचना मिली कि तपो स्थान के पास एक साइकिल पर जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जब वो पहुंचे तो देखा कि उनके बेटे के सीने और चेहरे पर दो गोली मारी गई है.


इस मामले में फतुहा एसडीपीओ राजेश मांझी ने बताया कि पिता और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान पर गोली मारने वालों की पहचान कर ली गई है. परिजनों के मुताबिक फेसबुक पर हुए विवाद में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है.  दो युवकों का नाम सामने आ रहा है जो कुर्था इलाके के रहने वालां हैं. युवक का मोबाइल जब्त कर लिया है.


यह भी पढ़ें- Bhojpuri News: जानें पवन सिंह और खेसारी लाल में विवाद के 5 बड़े कारण, भोजपुरी इंडस्ट्री में है 'जहर' का कहर!