जहानाबाद में युवक की हत्या, जमीन विवाद में आरोपी रिटायर्ड फौजी ने चलाई गोली
Jehanabad News: जहानाबाद के परसोना गांव में विजय यादव और जितेंद्र सिपाही के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. शनिवार को विवाद ज्यादा बढ़ा तो जितेंद्र सिपाही ने घर की छत पर चढ़कर फायरिंग कर दी.
Bihar News: बिहार के जहानाबाद जिले से शनिवार को युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान परसोना गांव निवासी 26 वर्षीय लोकनाथ यादव के रूप में हुई है. हत्या के पीछे की वजह जमीनी विवाद बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
जमीनी विवाद में युवक को मारी गोली
बता दें कि वाणावर पर्यटन थाना के परसोना गांव में विजय यादव और जितेंद्र सिपाही के बीच लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा है. शनिवार की रात को विवाद बढ़ने पर जितेंद्र सिपाही ने विजय यादव के पुत्र लोकनाथ यादव को गोली मार दी. मृतक के भाई नीरज कुमार ने बताया कि पहले भी जितेंद्र सिपाही ने हमारे घर पर गोलीबारी की थी, शनिवार की गोलीबारी में मेरे भाई की मौत हो गई.
ग्रामीण अमरनाथ ने बताया कि हम और विजय यादव बातचीत कर रहे थे. इसी बीच घर की छत से जितेंद्र सिपाही ने गोली चला दी, जो लोकनाथ यादव को जाकर लगी, आनन फानन में उसे रेफरल अस्पताल मखदुमपुर ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है.
आरोपी रिटायर्ड फौजी की तलाश जारी
घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह और पर्यटन थानाध्यक्ष राजकुमार राय घटनास्थल पर पहुंचे. मामले को लेकर एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान बताया जमीनी विवाद के चलते रिटायर्ड फौजी ने घटना को अंजाम दिया है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी रिटायर्ड फौजी घर से फरार हो गया है.
पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी और आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: कैमूर में बर्थडे पार्टी में लड़की से छेड़खानी, युवक ने किया विरोध तो सीने में उतार दी गोली, हुई मौत