Gaya News: गया में स्टेज पर चढ़कर नर्तकियों को पैसा दे रहा था युवक, शख्स ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट
Bihar Crime News: गया के कोंच थाना क्षेत्र के तुतुर्खी गांव में तिलक समारोह था. मृतक युवक की पहचान अंजनी कुमार के रूप में की गई है. वह अपने दोस्त के तिलक समारोह में गया था.

Gaya Murder: बिहार के गया में ऑर्केस्ट्रा के दौरान स्टेज पर चढ़कर नर्तकी को पैसा देने के क्रम में एक युवक को गोली लग गई जिससे उसकी मौत हो गई. हर्ष फायरिंग में गोली लगी है या जानबूझकर मारी गई है इसकी जांच हो रही है. सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल का कहना है कि गैर इरादतन हत्या का मामला लग रहा है. सोमवार (03 फरवरी) देर रात की यह घटना है.
बताया जा रहा है कि गया के कोंच थाना क्षेत्र के तुतुर्खी गांव में तिलक समारोह था. अतिथियों के मनोरंजन के लिए ऑर्केस्ट्रा की व्यवस्था की गई थी. पैसा देने के लिए एक युवक मंच पर चढ़कर नर्तकियों के साथ डांस करते हुए पैसा दे रहा था. इसी दौरान सामने से भीड़ में बैठे एक शख्स ने निशान लगाकर गोली मारी जिससे युवक की मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान अंजनी कुमार के रूप में की गई है. वह अपने दोस्त के तिलक समारोह में गया था.
रात करीब 3 बजे के आसपास की घटना
इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. डांस देख रहे लोग मौका देखकर निकलते बने. तिलक समारोह वाले घर में मातम छा गया. घटना सोमवार की देर रात तीन बजे के आसपास की बताई जा रही है. युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया युवक का शव
एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह 3.45 घटना की जानकारी मिली थी. मौके पर कोंच थाना पुलिस पहुंची. टिकारी एसडीपीओ के नेतृत्व में घटनास्थल पर बैरिकेडिंग की गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. घटना में संलिप्त व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया. एफएसएल और तकनीकी टीम को भी घटनास्थल पर भेजा गया. जल्द घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार लिया जाएगा. इसके लिए छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें- बिहार में एक महीने की बेटी को मां ने जिंदा तालाब में फेंका, पुलिस से शिकायत भी की, वजह जान रह जाएंगे दंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

