Samastipur Murder: समस्तीपुर में गोली मारकर हत्या, ब्राह्मण भोज का न्योता देने के लिए गांव में निकला था युवक
Samastipur News: परिजनों का कहना है कि युवक उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बगल में स्थित एक मकान में वह न्योता देने गया था. यहीं उसे गोली मार दी गई.

समस्तीपुर: दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मुख्तियारपुर सलखनी गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. गुरुवार (24 अगस्त) की रात गांव में दोस्तों के साथ ब्राह्मण भोजन का न्योता देने के लिए निकला था. मृतक की पहचान रामवृक्ष महतो के पुत्र राजू महतो (28 वर्ष) के रूप में की गई है. वह पेंटर का काम करता था. राजू के घर शुक्रवार (25 अगस्त) को ब्राह्मण भोज का आयोजन किया गया था. घटना के बाद परिवार में हड़कंप मच गया है.
उत्क्रमित मध्य विद्यालय परनपुरा के बगल में स्थित एक आवासीय मकान की यह घटना है. मृतक राजू के पिता रामवृक्ष महतो ने बताया कि शुक्रवार को ब्राह्मण भोजन होना था जिसको लेकर गांव के लोगों को भी निमंत्रण दिया जा रहा था. इसी दौरान राजू अपने दोस्त के साथ गांव में घूमकर लोगों को घर आने का न्योता देने गया था. इसी बीच उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बगल में स्थित एक मकान में वह न्योता देने गया था. यहीं उसे गोली मार दी गई.
दोस्त पर ही गोली मारकर हत्या का आरोप
हत्या के मामले में मृतक राजू के पिता ने बताया कि घटना की उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई. कुछ घंटे के बाद पता चला तो वह एक निजी अस्पताल पहुंचे जहां राजू की मौत हो चुकी थी. उन्होंने उसके दोस्त के द्वारा ही गोली मारने की बात कही. जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया. घटना को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.
हालांकि घटना का कारण परिजन स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं. पुलिस जांच में ही खुलासा हो पाएगा कि गोली मारने की घटना के पीछे क्या वजह है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस घटना को लेकर हर बिंदुओं पर जांच में जुटी है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Road Accident: बिहार के छपरा में 5 लोगों की मौत, नहर में गिरी स्कॉर्पियो, श्राद्ध से लौटने के दौरान हादसा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

