पटना: बिहार की राजधानी पटना के सटे नौबतपुर में डबल मर्डर की घटना सामने आई है. घटना नौबतपुर थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव की है, जहां संपत्ति के विवाद में बुजुर्ग महिला व बच्चे की घर में बंद कर जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद गांव में सनसनी फैली गई. नाराज लोगों ने मृतका की भतीजी और उसकी एक बच्ची की पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी. इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने किसी तरह भतीजी को लोगों की चंगुल से छुड़ाकर गिरफ्तार कर लिया. मृतक महिला की पहचान कर्णपुरा गांव निवासी स्व. लाल दास पासवान की 70 वर्षीय पत्नी शांति देवी और बच्चे अमरेंद्र कुमार के रूप में हुई है.


जान बचाने के लिए भागते रहे दोनों


मिली जानकारी अनुसार शांति देवी और अमरेंद्र कुमार को उनकी भतीजी माधुरी देवी (32) ने बुधवार के अहले सुबह घर में ही मिट्टी का तेल छिड़क कर जिंदा जला दिया. मां-बेटे अपनी जान बचाने के लिए घर में ही इधर-उधर भागने का प्रयास करते रहे, लेकिन भतीजी ने दुस्साहस का परिचय देते हुए आग लगाकर उन दोनों को कमरे में बंद कर दिया. आग की लपटें देखने और बदबू आने के बाद गांव के लोग वहां जमा हो गए और आक्रोशित लोगों ने भतीजी की जमकर पिटाई शुरू कर दी.


Year Ender 2021: खेसारी के भोजपुरी गाने में बादशाह ने किया रैप, इस साल खूब वायरल हुई ये वीडियो


गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही नौबतपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और भतीजी माधुरी देवी को लोगों के बीच से निकालकर अपनी गिरफ्त में ले लिया. वहीं, दोनों शवों को घर से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. महिला की परिजन संगीता देवी ने बताया कि शांति देवी का कोई पुत्र नहीं था. लेकिन उनके नाम पर उनके पति ने काफी जमीन और संपत्ति कर रखी थी. अपना एक भी पुत्र न होने के कारण उन्होंने एक लड़के अमरेंद्र कुमार को गोद लेकर काफी सालों से पाल पोस कर अपने साथ रखा था. लेकिन जब से उसकी शादी की बात शुरू हुई, तब से घर के लोग जो संपत्ति पर नजर गड़ाए हुए थे ने आए दिन संपत्ति को लेकर मारपीट करना शुरू कर दिया.


गांव के लोगों ने कही ये बात


इधर, गांव के लोगों ने बताया कि अभी लगभग 10 दिनों पूर्व शांति देवी को पांच लाख रुपये विभाग की ओर से मिले थे. जब इसकी भनक शांति देवी की भतीजी माधुरी देवी को लगी तो वो मायके पहुंच गई और अपनी चाची शांति देवी से झगड़ा करने लगी. शांति देवी ने जब पैसे देने से इंकार किया, तो माधुरी ने बुधवार की सुबह मां बेटे को घर में बंद कर जिंदा जला दिया.


इस पूरे मामले में नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि जले हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि दोनों को जिंदा जलाया गया है या पहले दोनों की हत्या की गई है. मृतक के परिजनों के तरफ से लिखित आवेदन मिला है, जिसके आधार पर आगे कार्रवाई की जा रही है. प्रथम दृष्टया संपत्ति विवाद में हत्या का मामला सामने आ रहा है. 


यह भी पढ़ें -


In Pics: परिवार को एक डोर में बांध रहीं रेचल, दूर-दूर रहने वाले तेज प्रताप पटना आते ही पहुंचे घर, मामा-मामी भी थे साथ


Omicron Variant Alert: बिहार में ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर जान लें नई गाइडलाइन, सरकार ने पांच जनवरी तक बढ़ाई सख्ती