गोपालगंजः बिहार की गोपालगंज पुलिस को बड़ी उपलब्धि मिली है. एसपी आनंद कुमार की गठित एसआईटी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के देवरिया के एक बड़े सरिया (छड़) व्यवसायी समेत नौ अंतरराज्जीय हाईवे लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लुटेरों के पास से अवैध देसी सेमी ऑटोमेटिक हथियार, कारतूस, लूटे गए माल, ट्रक व लूट में प्रयोग किया गया बोलेरो बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध कई थानों में आपराधिक रिकॉर्ड हैं. पूछताछ के बाद पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.


चालक को बंधक बना लूटा था ट्रक


पुलिस कप्तान आनंद कुमार ने बताया कि मीरगंज थाने के जीगना ढाला के पास से 15 जुलाई की रात में पटना से टीएमटी सरिया (छड़) भोरे लेकर जा रहे ट्रक को हथियार के बल पर लूट लिया गया था. लूटकांड के मामले में ट्रक चालक सह मालिक श्रवण कुमार झा के बयान पर मीरगंज थाने में अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया.


हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में बनी एसआईटी


ट्रक लूटकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस कप्तान ने हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार के नेतृत्व में एसआइटी गठित कर दी. एसआइटी ने अनुसंधान के क्रम में पटना से आनेवाले मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. जांच के बाद लाइन होटलों के मालिकों से पूछताछ की गई. इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि ट्रक लुटेरा गिरोह पुन: मीरगंज थाना क्षेत्र में सफेद रंग के बोलेरो गाड़ी से संदिग्ध अवस्था में सक्रिय हैं.


पुलिस के जाल में ऐसे फंसे लुटेरे


एसआइटी ने तत्काल मानिकपुर नहर के पास छापेमारी कर बोलेरो को जब्त कर लिया और उसमें सवार पांच अपराधियों प्रमेाद भगत, गुड्डू कुमार, सिकंदर सिद्दीकी, दीपक कुमार राम व अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इन अपराधियों के पास से अवैध हथियार मिले. पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने सरिया लदे ट्रक को लूटने और यूपी के देवरिया में बेचने की बात स्वीकार किया. इसके बाद छापेमारी कर लूटे गए अ्रक व माल को बरामद कर लिया गया.


सिवान का मुख्य सरगना है फरार


गिरोह का मुख्य सरगना सिवान के असांव थाने के छितनपुर गांव के जितेंद्र सिंह का पुत्र भूषण सिंह फरार है. एसपी के अनुसार भूषण सिंह ने लूटे गए छड़ को बेचने के लिए देवरिया के भोला जायसवाल से संपर्क किया. भोला जायसवाल ने छड़ व्यवसायी संतोष जायसवाल के यहां बेचवा दी.


मुख्य सरगना भूषण सिंह फरार है. गिरफ्तारी के लिए एसआईटी छापेमारी कर रही है. गिरफ्तारी होने वालों में हुसैनगंज का पवन कुमार, सोनू कुशवाहा और प्रमोद भगत, देवरिया का संतोश जायसवाल और भोला जायसवाल, बगहा का गुड्डू कुमार, सिकंदर सिद्दीकी, दीपक राम और अजय चौहान शामिल हैं.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Lightning: बांका में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत, 2 बच्चे हुए जख्मी


झारखंड की लड़की को बिहार के लड़के से Miss Call पर प्यार, प्रेमी को दिव्यांग देखकर भी नहीं हटी पीछे