दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में नाबालिग की अश्लील तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का मामला सामने आया है. मामला जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव की है. इस मामले में पीड़िता के पड़ोस में रहने वाली सहेली के भाई को आरोपित किया गया है, जिसने फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर लड़की की तस्वीर लगा दी. फिर लड़की के नाम से गंदे पोस्ट करने लगा, जिसपर लोग गंदे-गंदे कॉमेंट करते थे.
एक लाख रुपये की मांग की
पीड़िता के पिता ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि इस संबंध में जब पीड़िता की सहेली और उसके भाई मोहम्मद उजाले से बातचीत की गई तो उन्होंने पीड़िता की हत्या करने की धमकी दी. इसके बाद जब पांच जून को आरोपित के घर पर घटना की जानकारी दी गई, तो वे मारपीट पर उतारू हो गए और फेसबुक से फ़ोटो हटाने के एवज में एक लाख रुपये की मांग की.
इस संबंध में सिंहवाड़ा थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया मामला दो सहेलियों के बीच विवाद का है. दोनों पड़ोसी हैं. आरोपित लड़का पीड़िता के सहेली का भाई है. जब उन लोगों ने इस बात की शिकायत की, तो वो मारपीट पर उतारू हो गए. लड़की के नाम पर फेक आईडी बनाई गई है, लेकिन तस्वीर अश्लील नहीं हैं. गंदे-गंदे कॉमेंट जरूर हैं.
दोषी पर होगी कार्रवाई
फिलहाल पुलिस ने पीड़िता के पिता के आवेदन पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आईडी किसने बनाई, इसकी जांच की जा रही है. आईडी बनाने वालों के खिलाफ साइबर क्राइम एक्ट के तहत कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें -
वीणा देवी के घर पहुंचे नीतीश कुमार के दो करीबी नेता, LJP के सभी 'बागी' सांसदों से की मुलाकात
LJP में टूट पर बोले पशुपति पारस- पार्टी को तोड़ा नहीं, बचाया है; चिराग पासवान से कोई शिकवा नहीं है