(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Crime: जेडीयू के MLC दिनेश सिंह से मांगी गई एक करोड़ की रंगदारी, नहीं देने पर AK-47 से भून देने की धमकी
दिनेश सिंह के निजि सचिव ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. एसएसपी ने बताया कि शिकायत के आधार पर इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. सीडीआर निकाली जा रही है.
मुजफ्फरपुरः जेडीयू के निवर्तमान एमएलसी दिनेश सिंह से फोन पर एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई है. वहीं नहीं देने पर एके-47 से भून देने की धमकी भी दी. इस पूरे मामले में उनके निजि सचिव ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि शिकायत के आधार पर इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. सीडीआर निकाली जा रही है. दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
घटना चार मार्च की बताई जा रही है. दिनेश सिंह के नंबर पर एक फोन आया जिसमें सामने वाले ने उन्हें मोबाइल पर एक मैसेज पढ़ने के लिए कहा. मोबाइल पर आए मैसेज में लिखा गया था कि एक करोड़ रुपये जल्द से जल्द दिए जाएं नहीं तो एके-47 से भून दिया जाएगा. मैसेज पढ़ने के बाद थोड़ी देर के लिए एमएलसी दिनेश सिंह सन्न रह गए. इसके बाद उनके निजी सचिव चंद्रभूषण कुमार को इस मामले में थाने में शिकायत करने के लिए कहा गया.
एक नजर में जानें पूरा मामला
- चार मार्च को दिनेश सिंह को धमकी मिली.
- पहले मैसेज भेजा गया इसके बाद फोन आया.
- एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है.
- नहीं देने पर एके-47 से हत्या करने की धमकी मिली है.
- जेडीयू एमएलसी के निजी सचिव ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ें- Bihar Budget Session: गलत जवाब देकर 'फंसी' बिहार सरकार, सदन में तेजस्वी यादव ने खोल दी पोल, जानें पूरा मामला
इस बार भी जेडीयू से मिला है टिकट
इस मामले में फूलदेव भगत, उमेश भगत समेत मोबाइल धारक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. बता दें कि उत्तर बिहार में राजनीति के क्षेत्र में दिनेश सिंह का वर्चस्व माना जाता है. दिनेश सिंह इस बार भी जेडीयू से एमएलसी के प्रत्याशी हैं. वहीं इनकी पत्नी वीणा देवी वैशाली से एलजेपी की सांसद हैं, जबकि पूर्व में गाय घाट से विधायक रह चुकी हैं.
यह भी पढ़ें- UP Election: तेजस्वी बोले- यूपी में योगी सरकार की विदाई तय, वे एग्जिट पोल का लड्डू खाएं, जीत अखिलेश यादव की होगी