Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में आपसी रंजिश में गोलीबारी से एक घायल, इलाके में गैंगवार की आशंका
Muzaffarpur News: मामला अहियापुर थाना क्षेत्र का है. गोलीबारी में घायल हुए व्यक्ति को निजी नर्सिंग होम भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है.
मुजफ्फरपुर: जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के नजीरपुर बांध के पास सोमवार को बाइक सवार तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग (Muzaffarpur Firing Case)कर एक व्यक्ति को जख्मी कर दिया. गंभीर हालत में घायल व्यक्ति को निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना के बाद से इलाके में गैंगवार की आशंका जताई जा रही है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
घायल व्यक्ति को लगी तीन गोली
बताया जा रहा कि घायल हुए व्यक्ति को तीन गोली लगी है. गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी. घायल व्यक्ति की पहचान अहियापुर थाना क्षेत्र के नजीरपुर निवासी रोहन कुमार राय के रूप में हुई है. रोहन कुमार राय की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर आगे की करवाई में जुटी गई है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
इस मामले को लेकर नगर डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि गोलीबारी की घटना की जानकारी मिली है, जिसमें एक व्यक्ति को गोली लगी है, जिसका इलाज चल रहा है. पुलिस घटना के कारणों को लेकर मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना का कारण प्रथम दृष्टया आपसी रंजिश लग रहा है. घायल व्यक्ति की आपराधिक इतिहास नहीं रहा है, लेकिन उस गांव में पहले भी आपराधिक घटनाएं हुई हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की करवाई कर रही है, लेकिन अभी इस घटना की जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा. अभी कुछ भी बोलना जल्दबाजी होगी.
ये भी पढ़ें: VIDEO: बीजेपी नेता के साथ मिलकर नीतीश की बखिया उधेड़ करते RJD विधायक, 'समाधान यात्रा' पर...