Bihar Crime: शिवहर में मुखिया प्रत्याशी के पुत्र की गोली मारकर हत्या, लाश के पास से पिस्तौल और मोबाइल मिला
विशंभरपुर पंचायत के मदन प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार के रूप में हुई शव की पहचान.युवक की मां पंचायत चुनाव में मुखिया पद की प्रत्याशी, घटना के बाद परिजनों में मचा है कोहराम.
![Bihar Crime: शिवहर में मुखिया प्रत्याशी के पुत्र की गोली मारकर हत्या, लाश के पास से पिस्तौल और मोबाइल मिला Bihar Crime: panchayat election Mukhiya candidate son shot dead in Sheohar dead body found ann Bihar Crime: शिवहर में मुखिया प्रत्याशी के पुत्र की गोली मारकर हत्या, लाश के पास से पिस्तौल और मोबाइल मिला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/22/f235ff1e4a48b6b7167a9ae2a18cac94_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शिवहरः बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav 2021) की घोषणा के बाद अपराध की घटनाएं भी बढ़ गईं हैं. शिवहर के तरियानी थाना क्षेत्र में पंचायत चुनाव में मुखिया पद की प्रत्याशी के बेटे को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बुधवार की सुबह खेत से युवक का शव बरामद हुआ है. शव की पहचान विशंभरपुर पंचायत के मदन प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार के रूप में की गई है. उसकी मां इंदु देवी पंचायत चुनाव में मुखिया पद की प्रत्याशी है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने शव को खेत में देखा. इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना तरियानी थाने की पुलिस को दी. सूचना के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. डॉग स्क्वायड से भी आसपास जांच की गई. विक्की का शव विशंभरपुर पंचायत के सुल्तानपुर घाट नदी के पास एक धान के खेत में लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था.
घटना क बाद आसपास के लोगों में है दहशत
स्थानीय लोगों ने बताया है कि शव के समीप एक पिस्तौल और एक मोबाइल फोन पड़ा हुआ था. यह आशंका जताई जा रही है कि किसी ने विक्की की गोली मार हत्या कर दी उसके बाद शव को खेत में फेंक दिया है. घटना के बाद से आसपास के लोगों में दहशत व्याप्त है. शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई.
सदमे में हैं परिजन, सबका रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना के जब बाद मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो कोहराम मच गया. सबका रो-रोकर बुरा हाल है. खबर लिखे जाने तक इस संबंध में परिजनों की ओर से किसी तरह बात सामने नहीं आ सकी थी. इस मामले में शिवहर के डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने कहा कि परिजन अभी सदमे में हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों ठीक होते हैं तो उनसे पूछताछ की जाएगी. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)