Bihar Crime: पटना-आरा के बड़े आभूषण व्यवसायी की हत्या, दो दिन पहले हुआ था अपहरण, पुल के नीचे पत्थर से ढकी मिली लाश
Arrah News: शनिवार को बुधवार से गायब व्यवसायी वकील हरि जी गुप्ता की लाश मिली है. रानीसागर-कनैली गांव के पास व्यवसायी का शव पुल के नीचे पत्थर से ढका मिला. गुरुवार को पुलिस में मामला दर्ज हुआ था.
आरा: आरा में बुधवार से गायब व्यवसायी वकील हरि जी गुप्ता की हत्या कर दी गई है. उनका शव शनिवार को बरामद हुआ है. शाहपुर थाना क्षेत्र के आरा-बक्सर निर्माणाधीन फोरलेन स्थित रानीसागर-कनैली गांव के पास व्यवसायी का शव पुल के नीचे पत्थर से ढका मिला. बुधवार की शाम हरि जी गुप्ता का अपहरण हुआ था. काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने गुरुवार को पुलिस में मामला दर्ज किया था. उनके अपहरण में इस्तेमाल की गई कार को पुलिस ने बक्सर से बरामद कर लिया था. गुरुवार की सुबह घटनास्थल के पास से उनकी बाइक भी बरामद की गई थी.
प्रतिष्ठित आभूषण व्यवसायी के साथ अधिवक्ता भी थे
परिजनों के काफी खोजबीन के बाद जब व्यवसायी का पता नहीं चल पाया तो परिजनों ने गुरुवार की देर शाम नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. मृत व्यवसायी टाउन थाना क्षेत्र के महाजन टोली नंबर एक के रहने वाले हरि जी गुप्ता हैं. उनकी आरा में तीन प्रतिष्ठित आभूषण और पटना में दो आभूषण की दुकानें हैं. वह पेशे से अधिवक्ता भी हैं और आरा बाईपास रोड स्थित बलुआही में मार्केट भी है. इसमें कई व्यवसायी विभिन्न तरह की दुकानें चलाते हैं. मार्केट के कुछ किरायेदारों पर उनका अपहरण कर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है.
पत्थर से ढक कर रखा था शव
इधर, स्वर्ण व्यवसायी के अपहरण के बाद हत्या करने की खबर से शहर में सनसनी मच गई. साथ ही पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई है. पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. शाहपुर थाना क्षेत्र के आरा-बक्सर निर्माणाधीन फोरलेन स्थित रानीसागर-कनैली गांव के समीप से व्यवसायी पिता का शव मिला है. पुल के नीचे पत्थर से ढक कर शव को छुपाया गया था.
यह भी पढ़ें- Hajipur News: चोरी के आरोप में बीच सड़क पर भीड़ ने लड़की को जमकर पीटा, महिला ने खींचे बाल, कपड़े भी फाड़े