बिहारः बक्सर में देर रात फायरिंग से सहमे लोग, आपसी विवाद को लेकर युवक को मारी गोली
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेपट्टी में सोमवार की रात चली गोली, घटना में गंभीर रूप से युवक जख्मी.गोली चलाने वाला शख्स मौके से हुआ फरार, घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की भी सामने आ रही है बात.
![बिहारः बक्सर में देर रात फायरिंग से सहमे लोग, आपसी विवाद को लेकर युवक को मारी गोली Bihar crime People got scared by late night firing in Buxar shot injured in dispute ann बिहारः बक्सर में देर रात फायरिंग से सहमे लोग, आपसी विवाद को लेकर युवक को मारी गोली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/13/6238556a092cec6469b999eacfb5059f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बक्सरः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेपट्टी में सोमवार की रात चली गोली की आवाज सुनकर लोग सहम उठे. आपसी विवाद में चली गोली से एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसका बक्सर में ही प्राथमिक उपचार किया गया जिसके बाद उसकी स्थिति को देखते हुए बाहर रेफर कर दिया गया.
बताया जाता है कि गजाधर गंज का रहने वाला युवक निहाल सोमवार की रात करीब नौ बजे के आसपास अपने दोस्त जयप्रकाश के घर गया था. तीन दिन पहले हुए विवाद को लेकर पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई और फिर बात इतनी बढ़ गई कि गोली भी चल गई. हालांकि इस घटना के पीछे प्रेम-प्रसंग की भी बात सामने आ रही है. घटना के बाद गोली चलाने वाला फरार है.
युवक को बनारस ट्रामा सेंटर लेकर गए परिजन
निजी अस्पताल में इलाज करने वाले चिकित्सक राजीव कुमार झा ने बताया कि गोली लगने के कारण युवक की स्थिति काफी गंभीर है. प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. परिजन युवक को लेकर बनारस ट्रामा सेंटर गए हैं.
चार लोगों को हिरासत में लेकर हो रही पूछताछ
घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी मौके पर पहुंचे. यहां घायल युवक से पूछताछ की गई. सदर डीएसपी गोरख राम ने बताया कि आपसी विवाद में गोली चलने की बात सामने आई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस घटना को लेकर चार लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें-
ABP Positive Story: मिट्टी के घड़े और पेंट की बाल्टी से बनाएं कूलर, कम खर्च में मिलेगा गजब का फायदा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)