Bihar Crime: सीवान में पिस्टल ताने बदमाशों ने 2 लोगों से की लूटपाट, मैनेजर से 15 लाख छीने, दूसरे शख्स के 46 हजार उड़ाए
Siwan News: दोनों घटना अलग अलग जगह की है. दोनों ही जगह पुलिस पहुंच कर जांच कर रही है. हीरो बाइक शो-रूम के मैनेजर सत्येन्द्र वर्मा से बैंक ऑफ बड़ौदा के पास लूटपाट हुई है.
![Bihar Crime: सीवान में पिस्टल ताने बदमाशों ने 2 लोगों से की लूटपाट, मैनेजर से 15 लाख छीने, दूसरे शख्स के 46 हजार उड़ाए Bihar Crime: Pistol taunted miscreants looted Two people in Siwan Snatched 22 lakhs from the manager and 46 thousand from another person ann Bihar Crime: सीवान में पिस्टल ताने बदमाशों ने 2 लोगों से की लूटपाट, मैनेजर से 15 लाख छीने, दूसरे शख्स के 46 हजार उड़ाए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/06/d832e6b0066adff09e5b5253c76288761675682686201576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सीवान: बिहार के सीवान में सोमवार को अपराधियों ने दो लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने नगर थाना इलाके के छपरा रोड बैंक ऑफ बड़ौदा के पास स्थित महाराणा हीरो बाइक शो-रूम के मैनेजर सत्येन्द्र वर्मा से 15 लाख रुपये लूटे हैं. बदमाशों ने पिस्टल के बल पर बैग में रखे पैसे लेकर फरार हो गए. वही पंजाब नेशनल बैंक के पास भी पिस्टल के बल पर पंकज कुमार सिंह से 46 हज़ार रूपये की लूट कर ली गई है. इस घटना के बाद नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात में लगे हैं.
दिनदहाड़े पॉश इलाके मे एक साथ दो-दो वारदात
जिस इलाक़े में घटना घटी है वह शहर का सबसे व्यस्ततम इलाक़ा माना जाता है. महाराणा हीरो के मैनेजर सत्येन्द्र श्रीवास्तव से 15 लाख कैश की लूट उस वक्त हुई है जब वह अपने एजेंसी से बैग में करीब 15 लाख रुपये लेकर घर की तरफ जा रहे थे. तभी बदमाशों ने मैनेजर के ऊपर पिस्टल तानी और बैग लेकर फरार हो गए. दूसरी घटना शहर के ही पंजाब नेशनल बैंक (ललन कॉम्प्लेक्स) की है. जब मुफस्सिल थाना इलाके के कुर्मी हाता के रहने वाले पंकज सिंह करीब 46 हज़ार बैंक से निकाल कर नीचे उतरे थे. तभी पिस्टल का भय दिखा कर बदमाशो ने इनसे भी पैसे लूट लिए. हालांकि अभी नए नगर के थानाध्यक्ष सुदर्शन राम के पदभार संभाले सप्ताह भी नहीं हुआ है कि बदमाशों ने उन्हें चुनौती दी है.
अपराधियों को जल्द पकड़ेगी पुलिस
इस घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष सुदर्शन राम तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. बहुत जल्द इसमें गिरफ्तारी कर ली जाएगी. कई इलाके में बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की जा चुकी है. सीसीटीवी कैमरे में फुटेज देखे जा रहे हैं. लोगों से भी पूछताछ जारी है. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
यह भी पढ़ें- नीरज बबलू का 'महागठबंधन सरकार' पर बड़ा आरोप, छपरा केस पर कहा- जाति विशेष को किया जा रहा टारगेट, सब सुनियोजित
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)