पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में पुलिस ने गांजा तस्करी के धंधे में संलिप्त युवक को शनिवार को गिरफ्तार किया है. मामला जिले के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के महबूब खान टोला का है, जहां पुलिस ने घर से 6 से 7 ग्राम स्मैक और 93 ग्राम अन्य नशीली पदार्थ के साथ युवक को गिरफ्तार कर किया है. हिरासत में लिए गए संदिग्ध युवक का नाम विक्की उर्फ फजला है, जो उक्त टोला का ही रहने वाला है.
घर से ही डील करता था तस्कर
स्मैक तस्करी के मामले में गिरफ्तार फजला के पास न ही सिर्फ नशीली पदार्थ बरामद की गई है, बल्कि इसके अलावा पुलिस ने उसके पास से इलेक्ट्रॉनिक तराजू, कई स्मार्ट फोन समेत एक कीपैड मोबाइल और दो लाख तेइस हजार रुपये कैस बरामद किए गए हैं. बताया जाता है कि फजला घर से ही नशीली पदार्थ की खरीद-बिक्री करता था ऐसे में पुलिस ने भनक लगते ही त्वरित कार्रवाई की और फजला को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया.
गुप्त सुचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
दरअसल, सहायक खजांची थाना पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि फजला अपने घर पर ही अवैध रूप से नशीली पदार्थों की खरीद-बिक्री करता है, जिसके बाद सूचना मिलते ही ट्रेनी पुलिस उपाधीक्षक आनंद मोहन गुप्ता के नेतृत्व में सहायक थानाध्यक्ष संजय सिंह ने दब बल के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी की और विक्की उर्फ फजला को धर दबोचा.
यह भी पढ़ें -