Bihar Crime: लूटपाट और चोरी के मामले में गया से 9 बदमाश गिरफ्तार, हथियार समेत कई सामान जब्त
एसएसपी ने कहा कि 10 से 12 लोगों का गिरोह है जिसमें नौ की गिरफ्तारी की जा चुकी है. टाउन डीएसपी पीएन साहू के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था जिसके बाद छापेमारी की गई.
गयाः एनएच-2 पर लूट, डकैती और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले नौ अपराधियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है. गया एसएसपी आदित्य कुमार ने गुरुवार को इस संबंध में जानकारी दी. एसएसपी ने कहा कि शेरघाटी, चेरकी और मगध मेडिकल थाना क्षेत्र में चोरी, लूट आदि की कई घटनाएं हुई हैं. इस मामले का खुलासा करने के लिए टाउन डीएसपी पीएन साहू के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. कई थानाध्यक्ष व टेक्निकल सेल की टीम की मदद से गुरुआ थाना क्षेत्र के सगाही मोड़ के समीप से बुधवार की रात सबको पकड़ा गया है.
छापेमारी के दौरान आठ अपराधियों में से पांच को गिरफ्तार किया गया. वहीं तीन भागने में सफल हो गए. सभी किसी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे. वहीं, गिरफ्तार पांच अपराधियों की निशानदेही पर सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नगमतिया कॉलोनी से चोरी का सामान खरीदने वाले चार कबाड़ी वालों को गिरफ्तार किया गया. कुल नौ बदमाशों को गिरफ्तार किया चुका है. इनके पास से एक कट्टा, एक पिस्टल, दो मैगजीन, 16 जिंदा कारतूस, एक बारह चक्का ट्रक, पांच मोबाइल फोन को बरामद किया गया है.
पुलिस खंगाल रही अपराधियों का इतिहास
गिरफ्तार होने वालों में सूरज कुमार, असलम खान उर्फ सिकंदर, अहमद रजा खान, सियाराम कुमार, मो. शाहरुख, अशोक कुमार उर्फ रोहित, जीतन कुमार, दीपक कुमार और श्यान कलीम उर्फ आमिर शामिल हैं. एसएसपी ने कहा कि 10 से 12 लोगों का गिरोह है जिसमें नौ की गिरफ्तारी की जा चुकी है. शेष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. झांरखंड के सीमावर्ती इलाका बरही, हजारीबाग आदि कई जगहों से जुड़े आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.
यह भी पढ़ें-