गोपालगंज: जेडीयू के बाहुबली विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय के बड़े भाई और रूपनचक ट्रिपल मर्डर केस में जेल में बंद सतीश पांडेय के करीबियों पर पंचायत चुनाव के दौरान हमला करने की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है. जिले के फुलवरिया थाने की पुलिस ने मदरवानी गांव में बुधवार की रात छापेमारी कर समस्तीपुर के हथियार सप्लायर समेत दो लोगों की गिरफ्तारी के साथ मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. 


पुलिस ने नेपाली करेंसी, डॉलर और हथियार समेत कई सामान बरामद किए हैं. गिरफ्तार अपराधियों में मदरवानी गांव के निवासी कपिल देव यादव का बेटा लाल बहादुर यादव और समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाने के शाहपुर पुरोही गांव निवासी रामभजन सिंह का बेटा मोहन कुमार मौर्य शामिल है. इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने दोनों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.


खुलासे के बाद चौंक गई पुलिस
 
हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान सतीश पांडेय के करीबियों पर हमला करने के लिए हथियार बनाये जा रहे थे. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्त में आए अपराधी ने स्वीकार किया कि रूपनचक ट्रिपल मर्डर केस के सूचक जेपी यादव के बुलाने पर वह गोपालगंज आया था और ऑर्डर मिलने पर हथियार बना रहा था. 


एसडीपीओ ने कहा कि हथुआ स्टेशन के रैक प्वाइंट और पंचायत चुनाव के लिए बड़ी साजिश रची गयी थी, जिसे नाकाम कर दिया गया. पुलिस की कार्रवाई में फुलवरिया थानाध्यक्ष अशोक कुमार और श्रीपुर ओपी प्रभारी नागेंद्र सहनी शामिल थे.  


मिनी गन फैक्ट्री से क्या-क्या हुआ बरामद


छापेमारी के दौरान फुलवरिया पुलिस ने अर्धनिर्मित मैगजीन में लगने वाली स्प्रिंग स्ट्रगल, छेनी, हथौड़ी, ड्रिल मशीन, लोहा काटने वाली पत्ती, कल गाइजर मशीन, मैनुअल ड्रिल मशीन, रेती, मार्कर, सरेस कागज के साथ साथ अन्य सामग्री बरामद की. ये सब सामान मदरवानी गांव के लाल बहादुर यादव के पास से बरामद किए गए हैं.


साथ ही पुलिस ने समस्तीपुर के मोहन कुमार मौर्या के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, मोबाइल, नेपाली सिम, पर्स में अमेरिकी डॉलर, नेपाली करेंसी, ढाई सौ ग्राम चरस, चारपहिया वाहन और अन्य सामग्री बरामद की है.




यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: NDA पर भड़के तेजस्वी यादव, कहा- महंगाई को डायन बताने वाले इसे महबूबा समझ बैठे


बिहारः JDU के सोशल मीडिया प्रभारी को क्यों देना पड़ा इस्तीफा? केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह बने वजह!