सिवान: बिहार के सिवान जिले में पुलिस को शुक्रवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने जाली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. वहीं, मौके पर से जाली नोट छापने की मशीन जब्त करने के साथ ही पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी जिले के गोरिया कोठी थाना क्षेत्र से हुई है. सिवान एसपी अभिनव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है.


लाखों के नकली नोट किए जब्त


पुलिस ने अभियुक्तों के पास से जाली नोट छापने की मशीन, प्रिन्टर, 6 लाख 18 हजार रुपये के जाली नोट, एक देसी कट्टा पुलिस ने बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान बंटी, संजीत, सुरेश और रंजीत के रूप में की गई है. इसमें तीन गोरियाकोठी के और एक गोपालगंज के रहने वाले हैं.


सिवान एसपी ने कही ये बात


सिवान एसपी अभिनव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सिवान जिले में जाली नोट छापे जा रहे हैं. ऐसे में महाराजगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में कई थाने की पुलिस और एसआईटी का गठन किया. टीम ने एसडीपीओ महाराजगंज के नेतृत्व में गोरियाकोठी थाना क्षेत्र में छापामारी की, जहां से नोट छापने की मशीन, प्रिंटर सहित जाली नोट बरामद किए गए हैं. साथ ही चार लोगों की गिरफ्तरी की गई. 


जाली नोट छापने वाले इस गिरोह का नेटवर्क बिहार सहित यूपी के कई जिलों में फैला हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है. पुलिस की मानें तो बहुत जल्द गिरोह में संलिप्त सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. एसपी ने बताया कि इस छापेमारी में यूपी एटीएस की खास भूमिका रही है.


यह भी पढ़ें -


अजब-गजबः बिहार में वैक्सीन की जगह लगा दिया खाली इंजेक्शन, वीडियो वायरल होने पर खुलासा


‘रॉबिनहुड’ से ‘कथावाचक’ बने पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय, बिहार चुनाव में नहीं मिला था टिकट