वाह री बिहार पुलिस! बैग में शराब लेकर घर जा रहा था जवान, दुर्घटना के बाद सड़क पर बिखर गईं बोतलें
महुआ-पातेपुर सड़क मार्ग के जिरवारा गांव के पास हुआ सड़क हादसा, जिसके बाद खुली पोल.पुलिस के बैग में थी 15 बोतल शराब, मौके पर पहुंची महुआ थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार.
![वाह री बिहार पुलिस! बैग में शराब लेकर घर जा रहा था जवान, दुर्घटना के बाद सड़क पर बिखर गईं बोतलें Bihar Crime Policeman was going home with liquor in bag bottles scattered on the road after the accident ann वाह री बिहार पुलिस! बैग में शराब लेकर घर जा रहा था जवान, दुर्घटना के बाद सड़क पर बिखर गईं बोतलें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/15/c53b92ed56120214fe2bbd4cecd23d24_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हाजीपुरः बिहार में शराबबंदी के बाद भी इसका अवैध तरीके से धंधा जारी है. आम लोगों के साथ अब पुलिस के जवान भी इस धंधे में लिप्त हो गए हैं. मामला वैशाली के महुआ का है जहां बुधवार को पुलिस के एक जवान के बैग से 15 बोतल शराब मिली. मामले में पुलिस के जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है.
दरअसल, शराब के साथ पकड़ा गया पुलिस का जवान पातेपुर थाने में तैनात है. वह बुधवार को छुट्टी पर घर अपनी बाइक से घर जा रहा था. इस दौरान महुआ-पातेपुर सड़क मार्ग के जिरवारा गांव के पास बाइक से जा रहे जवान की दूसरे बाइक से टक्कर हो गई. इस घटना में पुलिस का जवान सड़क पर गिर पड़ा. इस घटना में जवान का बैग भी सड़क पर जा गिरा और उसमें रखी गई शराब की बोतल सड़क पर गिर गई जिसे वहां मौजूद लोगों ने देख लिया.
सड़क हादसे ने खोल दी पुलिस के जवान की पोल
हद तो यह है कि आरोपित जवान पुलिस की वर्दी में ही शराब लेकर जा रहा था ताकि शक ना हो, लेकिन सड़क हादसे ने सब गड़बड़ कर दिया. मौके पर ही शराब की बोतल के साथ लोगों ने उसे पकड़ लिया. भीड़ देख जवान हक्का-बक्का हो गया था. इसकी जानकारी महुआ थाने की पुलिस को हुई जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर शराब को जब्त कर लिया और जवान को गिरफ्तार कर लिया.
बताया जाता है कि गिरफ्तार करने के बाद उस जवान की वर्दी उतरवा ली गई. गिरफ्तार जवान कहां से शराब लेकर आ रहा था और किस लिए ला रहा था यह अभी पता नहीं चला है. इस मामले में एसपी मनीष ने बताया कि बीएमपी जवान को शराब की बोतलों के साथ पकड़ा गया है. मामले की जांज की जा रही है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः गोपालगंज में मां के साथ सोई एक साल की बच्ची पर फेंका तेजाब, आधी रात घर में घुसे थे पड़ोसी
बिहारः ‘रॉबिनहुड’ से ‘कथावाचक’ बने गुप्तेश्वर पांडेय की तबीयत बिगड़ी, बढ़ाई गई भागवत कथा की तिथि
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)