Bihar Crime: बिहार के गोपालगंज जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां ससुराल वालों ने दहेज के लिए चार माह की गर्भवती महिला की निर्ममतापूर्वक हत्या कर आनन फानन शव को श्मशान पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की है. हालांकि, एन वक्त पर पहुंची पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद सभी आरोपित फरार हो गए हैं. घटना नगर थाना क्षेत्र के हरुपर गांव की है.
छह साल पहले हुई थी शादी
मिली जानकारी अनुसार सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के टड़वा गांव निवासी 27 वर्षीय जानकी देवी की शादी छह साल पहले यानी 2015 में गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी बीरेंद्र महतो के पुत्र सिंटू महतो के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार धूमधाम से हुई थी. मृतका जानकी जब पांच वर्ष की थी, तभी उसके पिता का साया उसके सिर से उठ गया. चार बहन व एक भाई में सबसे छोटी जानकी भाई-बहनों के आंखों के तारा हुआ करती थी.
पिता की मौत के बाद भाई-बहन ने मिल कर उसकी शादी बड़े धूम धाम से की. शादी में तीन लाख रुपये की मांग की गई, लेकिन मृतका के भाई नंदलाल चौहान ने दो लाख रुपये ही ससुराल पक्ष को दिए थे. बाकी बचा एक लाख देने में वो सक्षम नही था. मायके पक्ष का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति समेत ससुराल के लोग मृतका को दहेज के लिए परेशान करते थे और मारपीट करते हुए परिजनों से बात नहीं करने देते थे. बार-बार दहेज में बाकी एक लाख रुपये की भी मांग की जा रही थी. मृतका की बहन ने उसके पति, सास, ससुर पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
दहेज के लिए हत्या कर दी
मृतका के बहन सुभावती देवी ने बताया कि दहेज के लिए हत्या कर दी गई. ससुराल वालों ने दहेज में तीन लाख रुपये की डिमांड की थी. कर्ज लेकर दो लाख रुपये दिए जा चुके थे. एक लाख रुपये और नहीं मिलने पर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शव का श्मशान ले जाकर पेट्रोल से जलाया जा रहा था, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई.
मायके पक्ष की शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चिता को बुझा कर अधजले शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी. नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार ने दहेज हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर लिया है.
वहीं, पुलिस ने फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. बता दें कि गोपालगंज में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का यह पहला मामला नहीं है. इसके पहले तीन दिसंबर को मीरगंज में दहेज के लिए नौ माह की गर्भवती शिल्पी कुमारी की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस अब तक आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.
यह भी पढ़ें -