गयाः रेल पुलिस (Rail Police) द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन सतर्क’ के दौरान शनिवार को गया जंक्शन (Gaya Junction) पर आरपीएफ की टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है. आरपीएफ की टीम ने 12321 अप हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस ट्रेन (Howrah Mumbai Mail Express Train) से प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर उतरने के बाद दो शख्स को गिरफ्तार किया है. शख्स के पास एक बैग को देखकर रेल पुलिस को शक हुआ था. जांच के बाद पुलिस का शक यकीन में बदल गया. इसके बाद जो बात सामने आई उससे पुलिस भी चौंक गई.


दरअसल, गिरफ्तार किए गए दो शख्स में से एक अजीत कुमार गया नगर निगम (Gaya Nagar Nigam) के डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव का निजी अंगरक्षक है. वो बिना टिकट के ही बंगाल से गया जंक्शन पर पहुंच गया लेकिन इससे भी चौंकने वाली बात ये है कि वह बैग में शराब के साथ उतरा था. ट्रेन से उतरने के बाद संदेह होने पर रोका गया. वे दोनों उतरने के बाद ओवरब्रिज की तरफ तेजी से जा रहे थे. इस दौरान आरपीएफ की टीम ने रोका और तब जाकर ये बात सामने आई.



यह भी पढ़ें- Patna News: नीतीश कुमार की पार्टी बोली- कई मामलों में JDU और RJD के सिद्धांत एक जैसे, क्या हैं मायने?


बैग में रखी गई थी शराब की 30 बोतलें


तलाशी के दौरान के 27 हजार रुपये की मंहगी ब्रांडेड शराब की 30 बोतलें मिलीं. सभी शराब बंगाल निर्मित हैं. पूछताछ के क्रम में दोनों ने अपना नाम अजीत कुमार और दीपक कुमार बताया है. ये गया के नई गोदाम झील गंज मोहल्ले के रहने वाले हैं. दोनों के खिलाफ गया रेल थाना में बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. इसके बाद आगे उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा. आरपीएफ की टीम में उपनिरीक्षक जावेद इकबाल, सुभाष राम, प्रधान आरक्षी रवि कमाल, आरक्षी विकास कुमार, शशि शेखर, अपराध सूचना शाखा के आरक्षी दीपक कुमार ओझा शामिल थे.


यह भी पढ़ें- VIDEO: 'नीतीश कुमार अगर नेता नहीं तो बिहार में NDA खत्म? उपेंद्र कुशवाहा ने कैमरे पर सब कुछ कह दिया