Bihar Crime: गया में मॉर्निंग वॉक पर निकले प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, अपराधियों ने दागी 4 गोली, एक सिर में और 3 पीठ में लगी
Gaya News: घटना मंगलवार सुबह की है. परिजनों को सड़क दुर्घटना की खबर मिली थी, लेकिन जब आकर देखा तो प्रॉपर्टी डीलर अरुण पासवान को गोली मारी गई थी.

गया: बिहार के गया में मंगलवार को अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना चंदौती थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर घटी है. बताया गया कि प्रॉपर्टी डीलर अरुण पासवान प्रतिदिन की तरह मंगलवार को भी मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. वहां पूर्व से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने उनको चार गोलियां मारी हैं. इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. परिजनों को सड़क हादसे की सूचना मिली, लेकिन जब पहुंचे तो देखा गोली मारी गई थी.
परिजनों ने किया सड़क जाम
अपराधियों ने थाना के पास ही हत्या की घटना को अंजाम देकर गया में पुलिस को चुनौती दे दी है. 500 मीटर की दूरी की घटनास्थल पर पुलिस को पहुंचने में करीब एक घंटे का समय लगता है. उधर, घटना के बाद परिजनों ने सड़क को जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी और आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की मांग की है. मृतक अरुण के बेटे गोलू कुमार ने बताया कि उसके पिता अरुण पासवान जमीन की खरीद बिक्री का काम करते थे. प्रतिदिन सुबह में मॉर्निंग वॉक पर निकलते थे, लेकिन मंगलवार की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
पुलिस को मौके से मिले कई खोखे
बताया कि उनको सड़क दुर्घटना की सूचना मिली थी, लेकिन जब यहां आकर देखा तो गोली लगी थी. कहा जा रहा कि उनको चार गोली मारी गई है जिसमें एक सिर में और तीन पीठ में लगी है. बेटे ने भी अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. मौत के बाद परिवार में चीख पुकार मची है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उधर, मौके पर पहुंचे एएसपी भरत सोनी ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. कुछ खोखे बरामद कए गए हैं. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Job Fair: बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका, यहां पहुंच रही कई कंपनियां, जानें कब और किस पद पर होगी बहाली
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

