Bihar Crime: पालतू हाथी के नाम करोड़ों की संपत्ति करने की मिली सजा, अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलियों से भूना
फुलवारीशरीफ एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जिस तरह से गोली मारी गई है, हत्या की नियत से ही गोली मारी गई है. इस तरह की हत्या कॉन्ट्रैक्ट किलर ही कर सकता है.
![Bihar Crime: पालतू हाथी के नाम करोड़ों की संपत्ति करने की मिली सजा, अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलियों से भूना Bihar Crime: Punishment for doing property worth crores in name of pet elephant, criminals killed in broad daylight ann Bihar Crime: पालतू हाथी के नाम करोड़ों की संपत्ति करने की मिली सजा, अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलियों से भूना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/03/ed2759a3c6a64df15487b5a2ee547eac_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर में बुधवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े हाथी वाले मुखिया के नाम से प्रसिद्ध अख्तर इमाम की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना दानापुर के फुलवारीशरीफ की है, जहां के जानीपुर थाना अंतर्गत मुर्गियाचक में अख्तर इमाम को अपराधियों गोली से छलनी कर दिया. बताया जाता है कि अपराधियों द्वारा एक के बाद एक आठ गोलियां अख्तर के पेट और कनपटी में उतारी गई हैं.
जमीन विवाद से जुड़ा है मामला
घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. बताया जाता है कि कुछ साल पहले भी उन पर हमले हुए थे. तब घटना के पीछे जमीन विवाद से जुड़ा मामला सामने आया था. इस बार भी ऐसा ही कयास लगाया जा रहा है कि परिवारिक जमीन के लेकर जारी विवाद के मामले में गोली मारकर हत्या की गई है.
हाथी के नाम कर दी थी संपत्ती
बता दें कि अख्तर इमाम वही शख्स है, जो हाथी वाले मुखिया के नाम से जाने जाते थे. कारण कि उन्होंने हाथी के नाम पर ही करोड़ों की संपत्ति कर दी थी. मिली जानकारी अनुसार, बुधवार को भी वे अपने हाथीशाला में काम कर रहे थे. उसी दौरान दो की संख्या में आए अपराधियों ने एक के बाद एक आठ गोलियां उनके शरीर में उतार दी.
एएसपी ने कही ये बात
इधर, गोलियों की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में पड़े अख्तर को लेकर पटना एम्स पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, फुलवारीशरीफ एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से गोली मारी गई है, हत्या की नियत से ही गोली मारी गई है. इस तरह की हत्या कॉन्ट्रैक्ट किलर ही कर सकता है.
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)