Bihar Crime: पूर्णिया में युवक की गोली मारकर हत्या, शव के पास से खोखा और कई अन्य चीजें बरामद
मामला पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र का है. घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है. आशंका जताई जा रही है कि स्मैक के ही चक्कर में मिथुन की जान गई है.
![Bihar Crime: पूर्णिया में युवक की गोली मारकर हत्या, शव के पास से खोखा और कई अन्य चीजें बरामद Bihar Crime: purnia Young man shot dead many other things recovered from dead body ann Bihar Crime: पूर्णिया में युवक की गोली मारकर हत्या, शव के पास से खोखा और कई अन्य चीजें बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/03/5a9af9613d406e8b24b3ffde321dcf02_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पूर्णियाः बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. आए दिन लूट और हत्या जैसा वारदातों को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र का है, जहां एक 25 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है.
स्मैक के चक्कर में की जा सकती है युवक की हत्या
मृतक की पहचान धमदाहा उत्तरटोला के रहने वाले मिथुन सहनी (25 वर्ष) के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मिथुन बीते गुरुवार की रात अपने किसी दोस्त के बाइक से निकला था और शुक्रवार की सुबह उसका शव कुकरोन अमारी नहर के किनारे से बरामद किया गया. शव के नजदीक से एक बाइक, स्मैक के रैपर और कई खोखा पुलिस ने बरामद किया है. आशंका जताई जा रही है कि स्मैक के ही चक्कर में मिथुन की जान गई है.
पूछताछ के लिए पुलिस ने मिथुन को भी पकड़ा था
घटना की सूचना पर धमदाहा थानाध्यक्ष धीरज कुमार पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बता दें कि मृतक मिथुन सहनी भी अपराधी प्रवृति का था और कुछ दिनों पहले धमदाहा थाना की पुलिस ने उसे एक मामले में जांच के लिए उठाया भी था. हालांकि उसे थाना से ही छोड़ दिया गया था. इस समय धमदाहा थाना क्षेत्र में स्मैक, गांजा सहित अवैध नशीले पदार्थों का कारोबार काफी फल-फूल रहा है.
इस भी पढ़ें-
ट्रेन में ‘कैट वॉक’ करने के बाद विवाद बढ़ा तो सफाई देने आए गोपाल मंडल, कहा- लूज मोशन था
बड़ी खबरः अररिया में गुस्साए दामाद ने ससुरालवालों को पेट्रोल डालकर जलाया, 2 लोगों की मौत, 2 झुलसे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)