आराः भोजपुर के चौरी थाना क्षेत्र के ढकनी गांव में गुरुवार की शाम एक अधेड़ महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद गांव और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलते ही चौरी थाना के इंचार्ज पवन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की प्राथमिक जांच की. महिला ढकनी गांव निवासी राधेश्याम सिंह की 55 वर्षीया पत्नी चिंता देवी है.


इधर, महिला के पति राधेश्याम सिंह ने बताया कि गांव का ही एक व्यक्ति जो रिटायर्ड फौजी है वो शराब के नशे में बराबर गांव के लोगों से झगड़ा करता है. गुरुवार की शाम जब उनकी पत्नी चिंता देवी खलिहान में अनाज देख रही थी उसी दौरान वह शराब के नशे में धुत होकर हाथ में राइफल लेकर वहां पहुंचा और फायरिंग कर दी. इसी दौरान उनकी पत्नी को गोली लग गई. गोली बाएं साइड हाथ में लगते हुए फिर पंजरी में जाकर लग गई थी.


महिला के शव का पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम


गंभीर रूप से वह जख्मी हो गई जिसके इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था तब उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. बावजूद सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया. टाउन थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया.


पुलिस ने रिटायर्ड फौजी को किया गिरफ्तार


महिला के पति राधेश्याम सिंह ने गांव के ही रिटायर्ड फौजी संतोष सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है. हालांकि गोली क्यों मारी गई है यह स्पष्ट नहीं हो सका है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. कुछ लोगों की मानें तो जमीनी विवाद को लेकर हत्या करने की बात कही जा रही है. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. पुलिस ने रिटायर्ड फौजी संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.


यह भी पढ़ें- 


बिहार: पुलिस हिरासत में युवक ने की आत्महत्या, मौत से नाराज लोगों ने थाने पर किया पथराव और फायरिंग