Bihar Crime: आरा में रिटायर्ड शिक्षक की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या, भूमि को लेकर था विवाद, महिला समेत 10 पर आरोप
Arrah News: घटना जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के बगवां गांव की है. रिटायर्ड शिक्षक राजरूप ने एक जमीन खरीदी थी. उसे बेचने वाली महिला ने बालू माफिया की मदद से किसी और को बेच दिया. इसी को लेकर विवाद था.
आरा: भोजपुर में जमीनी विवाद को लेकर रिटायर्ड शिक्षक की लाठी-डंडे और ईट- पत्थर से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के बगवां गांव में रविवार की रात घटी है. मृतक के बेटे का आरोप है कि जमीनी विवाद के चलते हत्या की गई है. घटना को लेकर गांव और आसपास के इलाके में सनसनी है. उधर, मामले की सूचना मिलते ही गड़हनी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
जमीन को लेकर था विवाद
मृतक की पहचान गड़हनी थाना क्षेत्र के बगवां गांव वार्ड नंबर दो के रहने वाले निवासी राजरूप सिंह के रूप में हुई है. वह शिक्षक थे. रोहतास के बिक्रमगंज प्रखंड के बढ़गईया गांव स्थित मध्य विद्यालय से रिटायर हुए थे. इधर राजरूप सिंह के बेटे आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि उनके पिता ने साल 2009 में बगवां गांव निवासी प्रमिला कुंवर से 85 डिसमिल जमीन खरीदी थी. इसमें 63 डिसमिल जमीन बगवां और बाकी जमीन बराप में ली थी.
इसी बीच साल 2022 में प्रमिला कुंवर ने उसी जमीन को एक बालू माफिया से अपने दोनों बेटों के साथ खुद गवाह बनकर बेच दिया. जब हम लोग अपनी जमीन पर आए तो बालू माफिया द्वारा और ब्लॉक की रसीद दिखाकर कहा जाने लगा कि यह जमीन मेरी है. उधर, हम लोग प्रमिला कुंवर के पास गए और कहा कि जमीन के कागज हमारे पास हैं. यह जमीन हमारी है तो उसके द्वारा गाली गलौज किया जाने लगा. हमे खदेड़ा जाने लगा और उठाने की धमकी दी गई. इसी मामले को लेकर उससे विवाद चला रहा था.
बेटे ने दबंग महिला सहित 10 लोगों पर लगाया हत्या का आरोप
रविवार देर शाम वो खेत पटाने आए थे. तभी उसके पिता भी वहां घूमने पहुंचे. जब वह घूम कर वापस लौट रहे थे तभी प्रमिला कुंवर 10 अन्य लोगों के साथ बीच रास्ते में उन्हें घेर कर लाठी-डंडे और ईट-पत्थर से पीटने लगे जिससे उनकी मौत हो गई. परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. रिटायर शिक्षक के पुत्र आशुतोष कुमार सिंह ने प्रमिला कुंवर और 10 अन्य लोगों पर पीट-पीटकर पिता की हत्या का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.
यह भी पढ़ें- Kaimur Medical College: कैमूर वासियों के लिए खुशखबरी, जल्द बनेगा यहां मेडिकल कॉलेज और खेल मैदान