Bihar Crime: सुपौल के पीपरा में रिटायर्ड चौकीदार की गोली मार कर हत्या, सरपंच पद से चुनाव लड़ चुकी थी पत्नी
घटना पीपरा थाना के सखुआ गांव की है. रिटायर्ड चौकीदार योगेंद्र पासवान शनिवार की रात अपने घर के दरवाजे पर ही सोया हुआ था. दो बाइक से पहुंचे चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.
सुपौलः बिहार में पंचायत चुनाव है और लगातार इससे जुड़ी आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला बिहार के सुपौल के पीपरा का है जहां अपराधियों ने एक रिटायर्ड चौकीदार की गोली मार कर हत्या कर दी है. घटना के बाद से एक तरफ इलाके में हड़कंप मचा है तो वहीं दूसरी ओर तरह-तरह की चर्चा भी हो रही है. कहा जा रहा है कि रिटायर्ड चौकीदार योगेंद्र पासवान की पत्नी सुमित्रा देवी इस बार पंचायत चुनाव में सरपंच पद से चुनाव लड़ी थी इसी को लेकर इस घटना को अंजाम दिया जा सकता है. हालांकि अभी कुछ साफ नहीं हुआ है.
घटना पीपरा थाना क्षेत्र के सखुआ गांव की है. रिटायर्ड चौकीदार योगेंद्र पासवान शनिवार की रात अपने घर के दरवाजे पर ही सोया हुआ था. इसी दौरान दो बाइक से पहुंचे चार अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी जिससे चौकीदार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस दौरान बगल के बिछावन पर सो रहा पोता जगा तो अपराधियों ने उस पर भी गोली चला दी लेकिन उसे गोली नहीं लगी.
यह भी पढ़ें- मुंबई छोड़ने से पहले भोजपुरी में दो शब्द कहकर शिवदीप लांडे ने जीत लिया दिल, यूजर्स कह रहे- बिहार को आपकी जरूरत
चौकीदार संघ के अध्यक्ष रहे हैं योगेंद्र पासवान
इधर, घटना के बाद पीपरा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, लोगों में चर्चा का विषय ये भी है कि योगेंद्र पासवान की पत्नी सुमित्रा देवी इस बार सरपंच पद से चुनाव लड़ी थी. इस वजह से भी हत्या हो सकती है. इसी तरह कई अन्य तरह की भी चर्चा हो रही है. योगेंद्र पासवान चौकीदार संघ के पीपरा प्रखंड का अध्यक्ष भी रहा है.
हत्या के बाद जांच के लिए पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. वहीं, परिजनों से भी पूछताछ कर रही है. इस मामले में पीपरा थाना अध्यक्ष नागेंद्र कुमार ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा और अपराधी पकड़े जाएंगे.
यह भी पढ़ें- पटना के PMCH में कैदी ने किया ‘भरोसे’ का ‘कत्ल’, मुंह छुपाते नजर आए बिहार पुलिस के जवान