पटनाः बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार की सुबह बेखौफ बदमाशों ने आरजेडी के एक नेता को गोली मार दी. घटना बेउर थाना क्षेत्र के हर्निचक की है. गोलीबारी की इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. आरजेडी नेता लालू राबड़ी (Lalu Rabri) सेवा संस्थान का मालिक बताया जा रहा है. घटना को बाइक सवार दो अपराधियों ने अंजाम दिया है. घटना के पीछे क्या वजह है यह अभी पता नहीं चला है. पुलिस जांच के बाद सब कुछ सामने आएगा.
पटना के निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती
बताता जाता है कि आरजेडी नेता मुन्ना अपने मैरिज हॉल से स्विफ्ट डिजायर कार से कहीं जा रहे थे. इस बीच अपराधियों ने पटना के हर्निचक के पास इस घटना को अंजाम दे दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. मुन्ना को दो गोली लगी है. स्थानीय लोगों की मदद से पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
दरअसल, पूरा मामला सुबह दस बजे के आसपास का है. घटना की सूचना मिलने के बाद बेउर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस का कहना है कि अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस घायल मुन्ना का बयान लेगी उसके बाद इस मामले में पता चलेगी कि घटना के पीछे क्या कारण है. पुलिस हमले के पीछे की वजह तलाश रही है. वहीं, अपराधियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar Coronavirus Update: बिहार में क्या है कोरोना का ताजा हाल? हर दिन कितने टेस्ट हो रहे? यहां जानें एक-एक बातें