गोपालगंज: आरजेडी के जिला उपाध्यक्ष सुनील बारी को अज्ञात अपराधियों ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी है. धमकी मिलने के बाद दहशत में आए आरजेडी (RJD) नेता ने मांझा थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, बताया जा रहा है कि सुनील बारी डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के करीबी हैं.


कॉल से मिली धमकी


पीड़ित आरजेडी नेता सुनील बारी ने बताया कि कॉल करने वाले अपराधी ने गाली-गलौज करते हुए राजनीति के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग किया. इसके बाद जान से मारने की धमकी दी. कॉल करने वाले ने कहा कि दियारा में दिखते ही जान से मार देंगे और कल का सूरज भी नहीं देख पाओगे. वहीं, बीते 28 अक्टूबर को आरजेडी के एमएलसी प्रत्याशी और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के करीबी दिलीप सिंह पर जानलेवा हमला हुआ था. बरौली में हुए हमले में ड्राइवर और सुरक्षा गार्ड जख्मी हुए थे. इस घटना के बाद सरकारी सुरक्षा गार्ड को वापस ले लिया गया. आरजेडी नेता दिलीप सिंह ने भी सुरक्षा की मांग जिला प्रशासन से की है.


पहले भी हो चुकी है घटना


बता दें कि गोपालगंज में पहली बार किसी नेता को धमकी का मामला सामने नहीं आया है. इससे पहले बीते 12 मई को अपराधियों ने मीरगंज में आरजेडी नेता और सारण प्रमंडल के छात्र इकाई के अध्यक्ष डॉ. राम इकबाल यादव की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी. हालांकि इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.


ये भी पढ़ें: Ground Report: छपरा में अब तक 30 मौतें, डिस्ट्रीब्यूटर बनकर बांटते थे जहर, पुलिस तक से सेटिंग, थानेदार-चौकीदार निलंबित