Bihar Crime: सीवान में लुटेरों ने कर दिया 'खेला', थानेदार बनकर घर में घुसे, फिर लाखों का सामान लेकर हुए फरार
घटना के बाद पीड़ित परिजनों ने सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी, जिस पर एमएच नगर हसनपुरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घरवालों से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
सीवान: बिहार के सीवान जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मामला जिले के एमएच नगर हसनपुरा थाना के सिसवा कला गांव का है, जहां रविवार की देर रात हथियार से लैश लुटेरों ने परिवार को बंधक बनाकर 10 लाख रुपये के गहने सहित 35 हजार रुपये नकद लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मिली जानकारी अनुसार उक्त इलाका निवासी झूलन साह परिवार समेत घर में सोए हुए थे. इसी बीच रात 12 बजे के करीब 18 से अधिक हथियार से लैश लुटेरे पीछे के रास्ते घर में घुस गए और खुद को थानेदार बताकर परिवार के सदस्यों को बंधक बना लिया.
पीड़ित ने कही ये बात
घरवालों को बंधक बनाने के बाद उन्होंने घर में जमकर लूटपाट की. घटना के संबंध में पीड़ित मकान मालिक झूलन साह ने बताया कि, " रविवार की आधी रात को डकैतों ने छत के रास्ते आंगन में प्रवेश कर दरवाजे के पास आकर कहा, " थाना का बड़ा बाबू हैं, दरवाजा खोलो." इस पर हमने जैसे ही दरवाजा खोला तो लुटेरे ने रायफल को मेरे सीने पर तान दिया और डराते हुए परिवार वालो बंधक बनाकर घर के एक-एक कमरे में लूटपाट किया."
जांच कर रही है पुलिस
घटना के बाद पीड़ित परिजनों ने सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी, जिस पर एमएच नगर हसनपुरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घरवालों से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त कर मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें -