Bihar Crime: गया में बैंक मैनेजर के घर डकैती, पिस्टल दिखाकर लूटे गहने और नकद, महिला की हिम्मत से पकड़ा गया एक बदमाश
गया के विष्णुपद थाना क्षेत्र के घुघरीटांड़ मोहल्ले की घटना है. लूटपाट के दौरान हाथापाई में अजय कुमार की पत्नी और बेटे को चोट भी लगी है. पकड़े गए बदमाश से पुलिस पूछताछ कर रही है.
![Bihar Crime: गया में बैंक मैनेजर के घर डकैती, पिस्टल दिखाकर लूटे गहने और नकद, महिला की हिम्मत से पकड़ा गया एक बदमाश Bihar Crime: Robbery at bank manager house in Gaya, looted jewelry and cash by showing pistol, one crook caught ann Bihar Crime: गया में बैंक मैनेजर के घर डकैती, पिस्टल दिखाकर लूटे गहने और नकद, महिला की हिम्मत से पकड़ा गया एक बदमाश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/02/afec393211188d42a0932e5e4496d775_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गयाः विष्णुपद थाना क्षेत्र के घुघरीटांड़ मोहल्ले में मंगलवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने कैनरा बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक अजय कुमार के घर पर पिस्टल दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है. बैंक प्रबंधक अजय कुमार ने बताया कि गोदरेज में रखे गहने और पैसे सहित कुल तीन से चार लाख रुपये की डकैती हुई है. लूटपाट के दौरान हाथापाई में अजय कुमार की पत्नी और बेटे को चोट भी लगी है. पत्नी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
घायल बैंक प्रबंधक की पत्नी रिंकू कुमारी ने कहा कि रात के करीब दो बज रहे थे. अचानक उसके बेटे के कमरे से रोने की आवाज आई. आवाज सुनकर वह बेटे के कमरे में गई जहां देखा कि तीन अपराधी हैं. दो अपराधियों के हाथों में लोहे की रॉड है. वहीं, एक अपराधी उसके बेटे पर पिस्टल तानकर रखा है. यह देख रिंकू अपराधियों से भिड़ गई. शोर होने के बाद बैंक प्रबंधक अजय कुमार भी कमरे में पहुंचे जहां देखा कि मारपीट और हाथापाई हो रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सहनी और मांझी पर JDU का निशाना, बहुत कुछ खोजेंगे तो नहीं मिलेगा, जितना चादर है उतना ही पैर फैलाएं
पकड़े गए बदमाश से हो रही पूछताछ
इस घटना में रिंकू कुमारी और उसका बेटा राज कुमार घायल हो गया. घायल रिंकू कुमारी ने भागने के क्रम में एक अपराधी को पकड़ लिया. महिला ने कहा कि पकड़ा गया अपराधी पास का ही रहने वाला है. वहीं, दूसरा अपराधी विशाल केवट है जो पड़ोसी है. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर विष्णुपद थाने की पुलिस पहुंची. वहीं, घायल रिंकू कुमारी को इलाज के हॉस्पिटल भेजा गया. पकड़े गए अपराधी को पुलिस अपने साथ थाने ले गई है. उससे पूछताछ की जा रही है. इसके बाद अन्य बदमाशों की पहचान भी हो जाएगी.
यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बिहार में 5 हजार से नीचे हुआ कोरोना का एक्टिव केस, पटना में 108 तो बेगूसराय में मिले 111 मरीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)