Bihar Crime: पटना में ज्वेलरी शोरूम में लूट के दौरान पत्नी के सामने पति की हत्या, कैशियर को बट से मारकर किया जख्मी
राजधानी पटना के कंकड़बाग मेन रोड की घटना है. हालांकि लूट कितने की हुई है इसका अभी पता नहीं चला है. कहा जा रहा है कि बदमाश ज्वेलरी और कैश लेकर फरार हुए हैं.
पटनाः शहर के व्यस्ततम इलाकों में से एक कंकड़बाग में रविवार की देर शाम एक आर्टिफिशियल ज्लेवरी शोरूम में लूट की घटना को अंजाम दिया गया. इस दौरान बदमाशों ने न सिर्फ लूटपाट की बल्कि एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई और कैशियर को बंदूक की बट से मारकर घायल कर दिया. बाइक सवार दो की संख्या में आए बदमाशों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया है. हालांकि लूट कितने की हुई है इसका अभी पता नहीं चला है. कहा जा रहा है कि बदमाश ज्वेलरी और कैश लेकर फरार हुए हैं.
बताया जाता है कि कंकड़बाग मेन रोड में ही आर्टिफिशियल ज्वेलरी का शोरूम है. मृतक की पहचान कुम्हरार निवासी मनीष कुमार के रूप में हुई है. उसकी पत्नी इसी शोरूम में काम करती है और वो देर शाम उसे लेने के लिए शोरूम पहुंचा था. घटना के वक्त मनीष शोरूम के पास आया लेकिन उसे जानकारी मिली कि अंदर लुटेरे हैं तो उसने अपनी पत्नी को बचाने के ख्याल से अंदर जाने के लिए गेट खोला. इससे अंदर गेट के पास ही खड़ा एक बदमाश असंतुलित हो गया और उसने मनीष पर गोली चला दी.
आनन-फानन में मनीष को कंकड़बाग स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उधर, मौके पर मौजूद शोरूम के कैशियर सचिन कुमार के भाई सौरभ कुमार ने बताया कि सचिन को पिस्टल से सिर पर वार किया गया है जिससे वह घायल हो गया है. बदमाश डिस्प्ले से ज्वेलरी और कैश लेकर चले गए हैं.
पुलिस कर रही मामले की जांच
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज खंगाल रही है. पटना सदर एएसपी संदीप सिंह ने लूट और हत्या की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि बाइक से दो की संख्या में अपराधी थे. कितने की लूट हुई यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.
यह भी पढ़ें- Bihar Weather Today: प्रदेश में हल्की बारिश के आसार, दो दिनों के बाद बदल सकता है मिजाज, जानें कैसा रहेगा आज का तापमान