गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार को कैनरा बैंक के सीएसपी से हथियार के बल पर 50 हजार रुपये लूट लिए. लूटपाट के बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए. घटना भोरे थाना क्षेत्र के बैरौना गांव की है. पुलिस ने घटना की जांच करने के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.


हथियार के बल पर की लूट


बजाया जा रहा है कि बैरौना गांव निवासी नवल किशोर सिंह ने कैनरा बैंक की सीएसपी खोल रखी है. मंगलवार की दोपहर दो अपाचे बाइक पर सवार छह अपराधी वहां पहुंचे और हाथों में हथियार लेकर अंदर घुस गए. अपराधियों ने सीएसपी के अंदर मौजूद नवल किशोर सिंह और एक महिला कर्मी को हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया. दोनों को कब्जे में लेने के बाद अपराधियों ने काउंटर में रखे 50 हजार रुपये लूट लिए. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने दहशत फैलाने की नियत से फायरिंग भी की. 


Bihar News: अक्षरा सिंह ने भोजपुरी में बुलवाए डायलॉग, 'द ग्रेट खली' ने कहा- हम रउआ सब से बहुत प्यार करी ला


फायरिंग करने के बाद आराम से अपराधी लामीचौर जाने वाली सड़क की तरफ भाग निकले. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर भोरे थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस को घटनास्थल से गोली का एक खोखा भी मिला है, जिसकी जांच की जा रही है. वहीं, पुलिस ने पूरे मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी है. दूसरी तरफ दिनदहाड़े हुई इस घटना को लेकर आसपास के लोग काफी दहशत में दिखे.


यह भी पढ़ें -


Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी आज हुआ महंगा, दिल्ली, यूपी और बिहार के लोग आज खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग तो पहले चेक कर लें रेट


Sushil Modi Love Story: सुशील मोदी को पहली नज़र में हुआ था क्रिश्चियन लड़की से प्यार, शादी के लिए हर हद से गुजर गए, जानिए लव स्टोरी