सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने फ्लिपकार्ट के गोदाम को अपना निशाना बनाया. रविवार की देर रात बदमाशों ने फ्लिपकार्ट के सामानों की डिलीवरी करने वाली एजेंसी इंस्टाकार्ट के कार्यालय में घुसकर लाखों की नकदी सहित अन्य सामान लूट लिए  वहीं, सीसीटीवी को नुकसान पहुंचाते हुए डीवीआर अपने साथ ले गए. घटना जिले के सदर थाना के गौरवगढ़ के पास स्थित कार्यालय की है.


हथियार के बल पर की लूटपाट


जानकारी अनुसार गोदाम में रोजाना लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन होता है. इस बात की भनक शायद अपराधियों की लग चुकी थी. ऐसे में रविवार की देर रात हथियार का भय दिखाकर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और चलते बने. बता दें कि इंस्टाकार्ट के इस कार्यालय में तीन दिनों का कलेक्शन रखा हुआ था. गांधी जयंती और रविवार होने की वजह से कैश को बैंक में जमा नहीं किया गया था.


ऐसे में रविवार की रात करीब नौ बजकर 40 मिनट पर हथियार से लैश सभी अपराधी पहुंचे. उस वक्त दो स्टाफ अंदर में कार्य कर रहे थे और 2 किसी कार्य से बाजार गये थे. ऐसे में दो अपराधियों ने अंदर गेट के पास जाकर आवाज लगाई, तो स्टाफ पहुंचा, जिसे हथियार हथियार दिखाकर अपराधी गेट के अंदर घुस गए.


मामले की जांच में जुटी पुलिस


अपराधियों ने करीब 20 से 25 मिनट तक वहां लूटपाट मचाया और कुरियर से आए लगभग तीन लाख रुपये मूल्य के मोबाइल और 12 लाख रुपये नकदी लूट लिए. घटना की सूचना पाकर सदर पुलिस जांच को पहुंची और इंस्टाकार्ट में काम करने वाले दो कर्मियों को पूछताछ के लिए थाने ले आई है. फिलहाल लूट के संबंध में सारी जानकारी ली जा रही है. 


घटना के संबंध में थानाध्यक्ष बिनोद सिंह ने बताया कि देर रात सदर थाना क्षेत्र के गौरवगढ़ चोक स्थित कूरियर कंपनी के गोदाम में लूट की घटना घटी है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.




यह भी पढ़ें -


Lakhimpur Kheri Violence: तेजस्वी यादव बोले- 'फंडदाताओं' के फायदे के लिए अन्नदाताओं की हो रही हत्या


जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को कोर्ट ने किया रिहा, 32 साल पुराने मामले में काट रहे थे सजा