समस्तीपुर: पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद जिले में आपराधिक वारदात नहीं रुक रही है. बदमाश पुलिस को खुली चुनौती देकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला विभूतिपुर थाना क्षेत्र का है. गुरुवार की देर शाम बदमाशों ने पिस्टल के बल पर 20 लाख रुपये से अधिक मूल्य के आभूषण लूटकर फरार हो गए. शिवनाथपुर स्थित किरण ज्वेलर्स में बाइक सवार आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने दुकानदार बैधनाथ कुमार और दो अन्य ग्राहकों को गन प्वाइंट पर लेकर लूट की घटना को अंजाम दिया है.


लूट के बाद सभी बदमाश हथियार लहराते हुए बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. लूट की सूचना मिलने के बाद दुकान पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी. संचालक बैद्यनाथ कुमार ने बताया कि वह शाम में अपनी दुकान पर बैठे हुए थे. इसी दौरान लूट की घटना को अंजाम दिया गया है.


इस तरह हुई लूट की घटना


दुकानदार बैद्यनाथ कुमार ने घटना का जिक्र करते हुए कहा कि शाम में दो युवक पहुंचे और ब्रेसलेट दिखाने के लिए कहने लगे. ब्रेसलेट दिखाने के क्रम में दो ग्राहक आ गए. वहीं कुछ अंतराल पर चार अन्य युवक भी पहुंच गए. इसी बीच उसमें से दो बदमाश पिस्टल का भय दिखाकर उन्हें और दोनों ग्राहक को अपने कब्जे में ले लिया. बदमाशों ने दुकान की तिजोरी खुलवाकर लगभग साढ़े तीन सौ ग्राम सोना और 15 किलो चांदी के जेवरात बैग में भरकर आराम से हथियार लहराते भाग निकले.


मामले की जांच में जुटी पुलिस


घटना की जानकारी मिलते ही विभूतिपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है. थानाध्यक्ष संदीप पॉल ने कहा कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. घटना के बाद आज शुक्रवार को एफआईआर दर्ज की गई है.


यह भी पढ़ें- Siwan News: शिक्षा विभाग के कर्मी के यहां चल रहा था 'धंधा', रेड के बाद पकड़ी गई महिला और गोरखपुर की लड़की