मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले में रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है. घटना जिले के बेनीपट्टी बाजार की है, जहां चार दिनों से लापता आरटीआई कार्यकर्ता का क्षत-विक्षत शव शनिवार को बोरे में बंद बरामद किया गया. जानकारी अनुसार बेनीपट्टी बाजार के लोहिया चौक निवासी चन्द्रशेखर झा के छोटे भाई बुद्धिनाथ झा का शव बेनीपट्टी-बसैठ राजमार्ग संख्या-52 के पास उरेन गांव से बोरे में बंद बरामद हुआ है. 


मृतक के परिजनों ने लगाया था ये आरोप


बता दें कि चंद्रशेखर झा ने बेनीपट्टी थाना में आवेदन देकर 23 वर्षीय अपने छोटे भाई के बीते 9 नवंबर की रात से गायब होने की जानकारी देते हुए गंभीर आरोप लगाया था. उनके मुताबिक किसी गहरी साजिश के तहत बेनीपट्टी के फर्जी नर्सिंग होम संचालकों, डॉक्टरों व कर्मियों ने उनके भाई को अगवा करा दिया था. आवेदन में कारण बताते हुए वादी ने बताया था कि अविनाश बीते कई सालों से बेनीपट्टी में फर्जी तरीके से चलाए जाने वाले नर्सिंग होम और डॉक्टरों के विरुद्ध एक मुहिम चला रहा था, जिससे वे लोग उससे नाखुश रहते थे.


Shahabuddin Daughter Wedding: शहाबुद्दीन की बेटी की ग्रैंड वेडिंग के तैयारियों का फोटो हो रहा वायरल, सजावट ऐसी की ठहर जाए नजर, देखें तस्वीर


पुलिस ने प्रेम प्रसंग में हत्या की पुष्टि की


हालांकि, पुलिस ने सारे आरोपों को दरकिनार करते हुए प्रेम प्रसंग में हत्या की पुष्टि की है. पुलिस ने हत्या में शामिल एक महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है. मधुबनी के एसपी डॉ. सत्यप्रकाश ने की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उनके मुताबिक अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. बोरे में बंद क्षत विक्षत शव मिला था. जलाकर मारने की कोई पुष्टि नहीं की गई है. पुलिस की मानें तो चार दिन पहले ही मृत्यु होने की बात सामने आ रही है. बेनीपट्टी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के अनुसार आवेदन मिलने के साथ ही पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई थी.



यह भी पढ़ें -


Rintu Singh Murder Case: परिजनों ने CM नीतीश के मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप, थाने में जमकर की तोड़फोड़


Samastipur Poisonous Liquor Case: संदिग्ध स्थिति में शख्स की मौत, जहरीली शराब मृत्यु की आशंका, जांच में जुटी पुलिस