गोपालगंजः जिले के कटेया थाना क्षेत्र के पानन निवासी कुख्यात अपराधी मुन्ना मिश्रा को पुलिस ने यूपी के देवरिया से गिरफ्तार कर लिया है. बिहार पुलिस व एसआईटी ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर यह कार्रवाई की है. मुन्ना मिश्रा की गिरफ्तारी के लिए पिछले कई दिनों से एसआईटी अपना जाल बिछा रही थी.


पारिवारिक सूत्रों से इस बात की पुष्टि हुई है कि मुन्ना मिश्रा को देवरिया से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस एनकाउंटर में मुन्ना मिश्रा के मारे जाने की अफवाह भी गुरुवार की देर रात इलाके में फैल गई थी. हालांकि, पुलिस कप्तान आनंद कुमार इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. उन्होंने पुलिस एनकाउंटर में मुन्ना मिश्रा के मारे जाने की बात से भी इनकार किया है.


गुरुवार की देर शाम करीब आठ बजे देवरिया में छापेमारी कर पुलिस ने मुन्ना मिश्रा को गिरफ्तार किया है. बीते 24 मई की सुबह कटेया थाना क्षेत्र के जमुनहा बाजार में शिक्षक दिलीप सिंह उर्फ पंडित की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के बाद एसआईटी व बिहार पुलिस की टीम कुख्यात मुन्ना मिश्रा व उसके शागिर्दों की तलाश में जुटी हुई थी. इस हत्याकांड में मुन्ना मिश्रा गैंग के कई अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार भी कर चुकी है.


क्या है जमुनहा कांड


पंचदेवरी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भृंगीचक में कार्यरत शिक्षक दिलीप सिंह उर्फ पंडित 24 मई की सुबह अपने बड़े भाई राजेंद्र सिंह की बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान पर बैठे हुए थे. इसी बीच अत्याधुनिक हथियारों से लैस बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचे और एके-47 से भूनकर शिक्षक की हत्या कर दी.


इस मामले में 50 लाख की रंगदारी नहीं दिए जाने पर हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए मृत शिक्षक के बड़े भाई ने कटेया थाना क्षेत्र के पानन निवासी कुख्यात मुन्ना मिश्रा, पानन खास के अलकेश्वर मिश्रा, भाठवां के हरकेश मिश्रा, बभनी के धनंजय पांडेय, सिधरिया के इसराफिल देवान तथा जमुनहा बाजार  के मुन्ना जायसवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इनमें पुलिस कुख्यात मुन्ना जायसवाल, हरकेश मिश्र व धनंजय पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि कुख्यात मुन्ना मिश्रा की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी.


यह भी पढ़ें- 


बिहार से बड़ी खबरः NIA ने छपरा से एक युवक को किया गिरफ्तार, जम्मू कश्मीर से कनेक्शन


बिहारः भोजपुर में कांग्रेस नेता की गैस एजेंसी से लूट, अपराधियों ने कई राउंड की ताबड़तोड़ फायरिंग