औरंगाबादः दाउदनगर के भगवान बिगहा गांव स्थित बालू घाट के पास से बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर वापस ला रही पुलिस की टीम पर बालू माफिया ने ईंट पत्थर से गुरुवार की सुबह हमला कर दिया. इस हमले में दाउदनगर थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा बाल-बाल बच गए, जबकि दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायल पुलिसकर्मियों में लालबाबू यादव और अशोक पांडेय शामिल हैं. घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर में कराया गया. हमले के बाद बालू माफिया जब्त किए गए ट्रैक्टर को भी छुड़ा ले गए. एसपी कांतेश मिश्रा ने पुष्टी की है.
बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह दाउदनगर थाना क्षेत्र के भगवान बिगहा गांव स्थित सोन नदी के बालू घाट पर अवैध तरीके से बालू लोड किए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना के बाद खनन विभाग और दाउदनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. टीम जैसे ही बालू लदे ट्रैक्टर को लेकर चलने लगी वैसे ही 25 से 30 की संख्या में रहे लोगों ने हमला बोल दिया. इस हमले में खनन निरीक्षक आजाद आलम की स्कॉर्पियो भी क्षतिग्रस्त हो गई है.
गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगी
बालू माफिया द्वारा किए गए हमले के बाद खनन निरीक्षक के बयान पर दाउदनगर थाने में 22-23 ज्ञात और आठ अज्ञात बालू माफिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दर्ज प्राथमिकी के बाद पुलिस ने सोन नदी घाट के आसपास के क्षेत्रों में गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिया है.
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी बालू माफिया द्वारा भगवान बिगहा और शीतल बिगहा घाट पर बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ाने गई पुलिस पर हमला किया गया था और उस वक्त भी चार से पांच की संख्या में पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. घटना से यही लगता है कि तमाम रोक के बाद भी बालू माफिया अपने धंधे में जुटे हैं और अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी करने वाली पुलिस टीम को निशाना बनाने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Aurangabad News: लुधियाना से सेठ की तिजोरी से 19 लाख लेकर बिहार भाग आया था यह शख्स, औरंगाबाद से पकड़ा गया