बक्सर: बिहार के बक्सर में शनिवार की रात सरस्वती पूजा के दिन पंडाल में सो रहे युवक की हत्या कर दी गई. मामला शांति नगर मोहल्ले का है. अपराधी मोटरसाइकिल पर आए थे और पंडाल में सो रहे युवक के सीने में गोली दाग दी. गोली की आवाज सुनते ही इलाके में दहशत फैल गई. मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई. फिलहाल पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.


पंडाल में सोने के दौरान सीने में दाग दी गोली


युवक की पहचान राजेश पासवान के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि सरस्वती जी की प्रतिमा के विसर्जन के बाद अन्य लड़को के साथ राजेश पासवान भी सोया था. अपराधियों ने चेहरा पहचान कर उसके ऊपर गोली चलाई जहां घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब देर रात दो बजे काले रंग के मोटरसाइकिल पर दो लोग सवार होकर पहुंचे थे. पंडाल में घुसते ही अपराधियों ने सबका चेहरा देख कर छोड़ दिया और राजेश पासवान के दाहिने सीने पर गोली दाग दी. 


पहले हुआ था विवाद


मृतक के पिता अक्षय लाल का कहना है कि पूर्व में कोई विवाद हुआ था, लेकिन आपस में मिल बैठ कर इस मामले को सुलझा लिया गया था. अचानक आकर इन लोगों ने मेरे बेटे को गोली मार दी. बता दें कि मृतक राजेश पासवान पेशे सेड बाइक मिस्त्री का काम करता था. उधर, अपराधी गोली मार कर रात  में फरार हो गए. अपराधियों के भागने पर वहां पर मौजूद लोग शोर करने लगे, लेकिन वो भाग चुके थे. राजेश को आनन-फानन में परिजन सदर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ जारी 
 
उधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. दोनों के नाम गोपी चौहान उर्फ विशाल चौहान और छोटू चौहान है. उनको रात से पुलिस पकड़ने के प्रयास में लगी थी. टाइगर मोबाइल और डीआयू  सहित नगर थाना की पुलिस उनको उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है. नगर थाना प्रभारी दिनेश मालाकार ने बताया कि रात में दो बजे के लगभग जब सूचना मिली थी कि एक युवक को गोली मारी गई है तो पुलिस टीम फौरन वहां पहुंची और जांच में जुट गई. दो लोगों को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल दोनों गिरफ्तार में आए लोगों से पूछताछ की जा रही है.


यह भी पढ़ें- बांका में लड़की की इज्जत लूटने की कोशिश, बचाने आए भाई को बंधक बनाकर मारने का वीडियो वायरल, सरपंच के बेटों पर आरोप