सिवानः नगर थाना क्षेत्र के चिक टोली मोड़ के समीप सोमवार की सुबह ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहे एक यात्री की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. उसके पास से मिले ट्रेन के टिकट के अनुसार वह सिवान से यूपी के बस्ती जाने वाला था. हालांकि उसके टिकट पर एक 15 वर्ष की लड़की का भी नाम है, लेकिन घटना स्थल पर वो नहीं दिखी. सुबह-सुबह इस वारदात को अंजाम देने के बाद चिक टोली मोड़ के आसपास हड़कंप मच गया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की सुबह लोग अपने कार्य से निकले ही थे तो चिक टोली मोड़ के पास खून से लथपथ हालत में एक शख्स को देखा. उसे देखकर लोगों ने नगर थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी. सुबह-सुबह इस तरह की घटना हो गई और पुलिस को खबर तक नहीं हुई. अंदाजा लगाया जा सकता है कि सिवान में पुलिस पेट्रोलिंग का हाल क्या है. आशंका जाहिर की जा रही है कि लूटपाट के विरोध में यात्री की हत्या की गई है.
कई जगहों से निकल रहा था खून
बता दें कि घटना सिवान स्टेशन से कुछ ही दूरी की है. वहीं, स्थानीय लोगों की सूचना पर नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. यात्री के गर्दन, मुंह और कई अन्य जगहों से निकल रहे खून को देखकर यह लग रहा था कि उसे कई बार चाकू मारा गया होगा.
यात्री के पास एक बैग पड़ा था, जिसमें कपड़े थे. उसके पास से 30 अगस्त का टिकट मिला जो सिवान से बस्ती तक का था. टिकट और आधार के अनुसार उसकी पहचान बड़हरिया थाना के कोइरिगवां निवासी दुखन यादव के पुत्र दुलारचंद यादव के रूप में हुई है. घटना के बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट के दौरान चाकू से गोद कर यात्री की हत्या की होगी.
यह भी पढ़ें-
बिहारः दरभंगा के इंजीनियर के घर से और 49 लाख रुपये मिले, प्रॉपर्टी के कागजात भी किए गए बरामद
Bihar Corona Update: बिहार में मिले कोरोना के 11 नए केस, आज पटना जिले में नहीं होगा टीकाकरण