पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे फतुहा में बीते 10 फरवरी को हार्डवेयर दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद से पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई थी. इसी क्रम में तकरीबन चार महीने बाद मंगलवार को पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया है. वहीं, घटना में शामिल आरोपी बेटे और ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
सुपारी किलर को दी थी फिरौती
फतुहां एसडीपीओ राजेश मांझी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने बताया कि मामी से अवैध संबंध से नाराज एकलौते बेटे ने सुपारी किलर से पिता अनिरुद्ध कुमार की हत्या करवाई थी. पुलिस ने बताया कि फतुहा थाना क्षेत्र के फतुहां-दनियावां रोड पर मुडेरा गांव के पास पटना जाने के क्रम में घटना को अंजाम दिया गया था.
घर में अक्सर होता था विवाद
पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल सुपारी किलर की पहचान हो गई है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस की मानें तो आरोपी के पिता उसके सरहज के साथ कई सालों से अवैध संबंध था. अनिरुद्ध अपने सरहज पर काफी खर्च करता था, जिसका आरोपी विरोध किया करता था. इस बात को लेकर घर में पिता-बेटे के बीच काफी विवाद होता था. इसी बात से नाराज बेटे ने ड्राइवर के सहयोग से पिता की हत्या करा दिया.
यह भी पढ़ें -
बिहार सरकार का बड़ा फैसला, फिलहाल नहीं होगा पंचायत चुनाव, परामर्शी समिति की होगी नियुक्ति
नीतीश कुमार ने इस काम के लिए जनता से मांगी मदद, ट्वीट कर कहा- साथ मिलकर चलेंगे तो हो जाएगा