Bihar Crime: पैसे नहीं देने पर पुत्र ने की पिता की पीट-पीटकर हत्या, नशे की लत ने बनाया अपराधी
मृतक के बड़े बेटे के अनुसार घटना की जानकारी टीओपी थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद टीओपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में सोमवार को पुत्र ने पिता की हत्या कर दी. घटना जिले के टीओपी थाना क्षेत्र के मंझली चौक स्थित शिवधाम की है. जानकारी अनुसार स्मैक (नशीली दवा) के आदी पुत्र ने पैसे नहीं मिलने पर नाराज होकर पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान शिवधाम निवासी सच्चिदानंद पंडित के रूप में की गई है.
कोई काम नहीं करता था आरोपी
घटना के संबंध में मृतक के बड़े बेटे रंजीत पंडित ने बताया कि सच्चिदानंद पंडित घर की छत पर ही सब्जी उगाने का काम करते थे. जबकि आरोपी संजीत पंडित कोई काम नहीं करता था. ऐसे में कुछ आवारा लड़कों के साथ मिल कर वो स्मैक, गांजा और भांग पीता रहता था. वहीं, स्मैक के नशे में वो लगातार सच्चिदानंद से जमीन के बंटवारे की मांग करता था.
पैसे के लेकर हुआ विवाद
वहीं, मृतक से बार-बार पैसे लेकर स्मैक पीता रहता था. आज भी उसने स्मैक पीने के लिए पैसों की मांग की थी. ऐसे में जब उसे स्मैक पीने के लिए पैसे नहीं दिए गए तो उसने पिता की लात-घूसे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक के बड़े बेटे की मानें तो आरोपी की मां की भी दिमागी हालात सही नहीं है. ऐसे में वो आरोपी के बात पर रहती है.
रंजीत पंडित की मानें तो मां के इशारे पर ही संजय पंडित ने पिता की हत्या की है. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी टीओपी थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद टीओपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही कलयुगी बेटे संजीत पंडित को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें -
Raghuvansh Prasad Singh: RJD के कद्दावर नेता को याद कर भावुक हुए लालू यादव, ट्वीट कर लिखी यह बात