Bihar crime: सहरसा में पुत्र ने गोली मारकर पिता को उतारा मौत के घाट, जमीन का टुकड़ा बना विवाद का कारण
सहरसा के सोनबरसा राज थाना के तमकुलहा गांव का मामला है. हत्या के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद पुत्र मौके से फरार हो गया.
सहरसाः बिहार के सहरसा में इन दिनों हत्या लूट और छिनतई जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते सोमवार की देर शाम सिहौल में मनोरमा पेट्रोल पंप से बाइक सवार अपराधियों ने चार लाख 62 हजार रुपये लूट लिए. इस मामले की अभी पुलिस जांच ही कर रही थी कि मंगलवार को एक बेटे ने अपने बाप की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला सोनबरसा राज थाना के तमकुलहा गांव का है.
जमीन विवाद से जुड़ा है मामला
बताया जाता है कि यह पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. विद्यानंद यादव के बेटे सोनू यादव ने किसी जमीन के टुकड़े के लिए मंगलवार को अपने पिता को गोली मार दी. इस घटना में उसके पिता की मौत हो गई. हत्या के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया. लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद सोनू यादव फरार हो गया है.
यह भी पढ़ें- बिहारः BJP विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा- 'रखवाला' ही बिकवा रहा शराब, कृषि कानून की तरह ये भी वापस ले सरकार
हर बिंदु पर की जाएगी जांचः एसपी
घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. प्रथम दृष्टया जो बात सामने आ रही है उससे पता चला है कि पुत्र ने ही अपने पिता की गोली मारकर हत्या की है. हालांकि हर बिंदु पर जांच की जाएगी कि हत्या के पीछे की क्या वजह है, या कौन कौन लोग इस घटना में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Viral Video: सीतामढ़ी में अश्लील गानों पर युवकों ने शादी में लहराए हथियार, एक हाथ में खाने की थाली, दूसरे में बंदूक