पटना: बिहार की राजधानी पटना में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मामला जिले के बेउर थाना क्षेत्र के प्रगति नगर का है, जहां दुकान मालिक ने ईयरफोन के पैसे नहीं मिलने पर स्टाफ की जिंदा जलाकर हत्या कर दी. मृतक ने मरने से पहले इकबालिया बयान में इस बात का खुलासा किया था. दरअसल, प्रगती नगर निवासी विकास कुमार (22) उक्त इलाका स्थित मोबाइल की दुकान में बतौर स्टाफ काम करता था. कुछ महीने पहले उसकी शादी हुई थी. उस वक्त उसने मालिक से कुछ पैसे उधार लिए थे, जिसकी मांग मालिक अक्सर किया करता था.


विकास ने कही थी ये बात


हालांकि, बिना कर्ज चुकाए ही उसने कुछ दिनों पहले दुकान से 23 सौ रुपये का ब्लूटूथ ईयरफोन उधार पर लिया था. ऐसे में कुल मिलाकर लगभग 10 हजार रुपये की बकाया विकास पर चढ़ चुका था, जिसे वो चुका नहीं पा रहा था. ऐसे में दुकान मालिक बराबर पैसे वापस करने के लिए धमकी दिया करता था. इस पर विकास ने मालिक से काम करके पैसे सधाने की बात कही थी.


Nal Jal Yojna: नल जल योजना में गड़बड़ी की शिकायत अब करें ऑनलाइन, मंत्री ने लॉन्च किया ई-निश्चय पोर्टल


बीच सड़क पर जलाया जिंदा


इसी बीच 18 दिसंबर को दुकान के मालिक ने उसे अपने साथ चलने के लिए कहा. ऐसे में वो उनके साथ चल पड़ा. इस दौरान सिपारा पेट्रोल टंकी के पीछे मालिक ने उसे बाइक से उतरने को कहा. वहां पहले से तीन युवक मौजूद थे, जिन्होंने उसे पकड़ लिया और पहले से बोतल में लाए पेट्रोल को उस पर छिड़क कर उसे जिंदा जला दिया और फरार हो गए. इधर, युवक को जिंदा जलता देख आनन फानन स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पीड़ित को पीएमसीएच ले गए, जहां एक सप्ताह तक मौत से लड़ाई लड़ते हुए उसने शनिवार को दम तोड़ दिया.


परिजनों ने काटा बवाल


इधर, युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने शव को दुकान के सामने रख जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश की. लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए. ऐसे में अंत में पुलिस ने बल प्रयोग कर लोगों खदेड़ दिया. मौके पर पहुंची बेउर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने सभी दोषियों को चिह्नित कर लिया है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने मृतक के परिजनों को भरोसा दिलाया कि पुलिस उन्हें इंसाफ दिलाएगी.


यह भी पढ़ें -


Omicron In Bihar: ऑमिक्रॉन के खतरे के बीच बिहार में लगेगा नाइट कर्फ्यू! पढ़ें- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्या कहा


बिहार में चूहों का नया 'कारनामा', दारू और बांध के बाद अब X-Ray मशीन को किया टारगेट, जानें क्या है पूरा मामला