मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के रिहायशी इलाका छतौनी में रविवार को जमकर चाकूबाजी हुई. इस दौरान एक छात्र की मौत हो गई. छतौनी थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर चाकूबाजी की घटना घटी है. मृतक की बहन के मुताबिक छत से टपकते पानी के विवाद को लेकर कोचिंग क्लास के बाहर घटना को अंजाम दिया गया है. वारदात छतौनी चौक के नजदीक आर्य समाज चौक के पास की है. चाकूबाजी में घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया.


छत से टपकते पानी के विवाद पर हत्या


मृतक की बहन अदिति शर्मा ने बताया कि आर्यसमाज चौक के पास आयुष शर्मा अपनी बहन अदिति शर्मा के साथ कोचिंग में पढ़ाई करने आया था. कोचिंग में पहले पहुंचे छात्र के बैच की पढ़ाई चल रही थी. इस दौरान सभी छात्र कोचिंग के बाहर खड़े थे. तभी आरोपी के छत से पानी टपक रहा था तो कोचिंग के बाहर खड़े अन्य छात्र आपस में मजाक करने लगे कि छत के गिरते पानी में नहा लो. महज इसी बात पर आरोपी अपने घर से निकला और आयुष के साथ मारपीट करने लगा. फिर आरोपी संग पिता और मां भी आकर आदित्य को मारने लगे. आयुष खुद को बचाने का प्रयास कर रहा था. इसी बीच आरोपी मौका पाकर घर से चाकू निकाल लाया और आयुष के सीना पर प्रहार कर दिया.


मौत के बाद हंगामा


चाकू लगने के बाद आयुष घटना स्थल पर बेहोश होकर गिर गया. उसके बाद आनन फानन में आयुष को मोतिहारी के रहमानिया मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों के द्वारा घायल छात्र को मृत घोषित करते ही नर्सिंग होम में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पहुंची छतौनी पुलिस ने जांच शुरू कर दी. पुलिस एक आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मृतक छात्र आयुष कुमार शर्मा छतौनी थाना क्षेत्र के बढ़ई टोला का रहने वाला है.


माता पिता का इकलौता पुत्र था आयुष


आयुष कुमार शर्मा अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. उसके पिता उमेश शर्मा मजदूरी कर परिवार चलाते हैं. साथ ही बच्चों को पढ़ाने की हौसला रख स्कूल के साथ कोचिंग में पढ़ाई कराते थे. पिता उमेश शर्मा ने बताया कि मेरा पुत्र मुझे खाना देने आया था. वहां से उसने मोबाइल पर किसी से बात की. फिर वह कोचिंग जाने की बात बता पढ़ाई करने कोचिंग चला गया. छतौनी थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. मामले की जानकारी एकत्रित कर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. 


यह भी पढ़ें- CM Chikitsa Sahayata Yojana: बिहार सरकार इन रोगों के इलाज में करती है लाखों की सहायता, ऐसे ले सकते लाभ