रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र की है, जहां स्कामिनी नगर मोहल्ले में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहे दो छात्रों को अपराधियों ने गुरुवार की देर रात गोली मार दी. इस घटना में 21 साल के राहुल कुमार उर्फ बंटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक राहुल डालमियानगर थाना क्षेत्र के प्रयाग बिगहा निवासी अनिल कुमार का बेटा था. वहीं, गोली लगने से हिमांशु कुमार नामक युवक घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए बिक्रमगंज के ही निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है.


घर का दरवाजा खुलवा कर मारी गोली


मृतक के पिता ने बताया कि रात में दरवाजा खुलवा कर अपराधियों ने दोनों को गोली मार दी, जिसमें उसके बेटे राहुल की मौत हो गई. इस पूरे घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है. हत्या के पीछे छात्रों को आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है. पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है.


Bihar Crime: पटना में RJD नेता को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, मैरिज हॉल से निकलने के बाद की फायरिंग


बिक्रमगंज थानाध्यक्ष ने कही ये बात


बिक्रमगंज के थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि रात में सूचना मिली थी कि दो लोगों गोली मार दी गई है. दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा कि एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई थी. वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था. ऐसे में बेहतर इलाज के लिए उसे एक निजी क्लीनिक में भर्ती करा दिया गया. पुलिस जांच में जुटी हुई है. गोली मारने का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. अपराधी जो भी हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. 


यह भी पढ़ें -


Bihar News: पप्पू यादव रिटर्न! कोरोना संक्रमण के बीच ‘देवदूत’ बनकर NMCH पहुंचे, कहा- मैं पप्पू यादव हूं, जरूरत पड़े तो कॉल करें


Patna News: बाइक नहीं रोकने पर पुलिस ने युवक को मारा, जख्मी होने के बाद बेकाबू हुए लोग, पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा