Bihar Crime: राजस्व कर्मी को 10 हजार रुपये घूस लेते निगरानी ने किया गिरफ्तार, इस काम के लिए मांगे थे पैसे
निगरानी की टीम की इस कार्रवाई से अन्य राजस्व कर्मचारियों के अलावे अन्य पदाधिकारी और कर्मियों में हड़कंप का माहौल बना हुआ है. वहीं, चौक चौराहों और गांव-मोहल्लों में चर्चा का बाजार गरम है.
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में बुधवार की अहले सुबह निगरानी विभाग की टीम ने राजस्व कर्मचारी को दस हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. निगरानी की टीम ने यह कार्रवाई तब की जब राजस्व कर्मचारी रास्ते के विवाद को सुलझाने के लिए दस हजार रुपये घूस ले रहा था.
पूरे क्षेत्र में मचा हुआ है हड़कंप
बता दें कि निगरानी की टीम ने पिछले दो-तीन दिनों से जाल बिछा रखी थी. राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार करने के बाद टीम उसे अपने साथ पटना लेकर चली गयी है. बताया जाता है कि निगरानी की टीम ने बुधवार की अहले सुबह फुलवरिया प्रखंड में बथुआ बाजार स्थित एक किराए के मकान के परिसर में यह कार्रवाई की है, जहां राजस्व कर्मचारी रहते थे. उधर, विजिलेंस की इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.
जानकारी अनुसार राजस्व कर्मचारी छपरा जिला अंतर्गत रिविलगंज प्रखंड व थाना अंतर्गत मैथबलिया गांव निवासी रामपूजन सिंह का बेटा गोपाल सिंह हैं. वे गत वर्ष 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो गए थे. उसके बावजूद भी संविदा पर राजस्व कर्मचारी के पद पर कार्यरत रहे. गोपाल सिंह प्रखंड के पंचायत राज चमारीपट्टी और बथुआ बाजार पंचायत के राजस्व कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे.
कर्मियों में हड़कंप का माहौल
गोपाल सिंह फुलवरिया अंचल कार्यालय में दो साल से कार्यरत हैं. इसके पूर्व वे कुचायकोट प्रखंड में राजस्व कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे. निगरानी की टीम के इस कार्रवाई से बथुआ बाजार के अलावा अन्य चौक चौराहों और गांव-मोहल्लों में चर्चा का बाजार गरम है. वहीं, निगरानी की टीम की इस कार्रवाई से अन्य राजस्व कर्मचारियों के अलावे अन्य पदाधिकारी और कर्मियों में हड़कंप का माहौल बना हुआ है.
यह भी पढ़ें -
अजब-गजब: खाकी वर्दी पहन अपराधियों ने लूट ली बाइक, वाहन चेकिंग के नाम पर शख्स को दिया चकमा