सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में इन दिनों चोरों के हौंसले बुलंद हैं. चोर एक के बाद एक चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार की देर रात उन्होंने जिले के सदर थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक रोड स्थित दो दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया और फिर बड़े आराम से फरार हो गए. दोनों दुकानों से हजारों रुपये के सामानों की चोरी की गई है. इधर, घटना से नाराज बाजार के सभी दुकानदारों ने शुक्रवार को दुकान बंद कर करीब दो घंटे तक सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया.
एक सप्ताह में छह दुकानों में चोरी
मालूम हो कि बीते एक सप्ताह के अंदर सदर थाना क्षेत्र में लगभग छह दुकानों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी की घटना को लेकर गुरुवार को भी सदर थाना क्षेत्र के इस्लामिया चौक पर सभी दुकानदारों ने रोड जाम कर उग्र प्रदर्शन किया था. फिर भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. पुलिस चोरी की घटना को रोकने में असफल हो रही है.
दुकानदारों ने सुनाई व्यथा
पीड़ित दुकानदार किशोर की मानें तो उसके होटल में चोरी हुई है. चोर एलसीडी, फास्टफूड आइटम, आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक्स, सीसी टीवी कैमरा का पूरा सिस्टम और गल्ला में रखे नकद रुपये लेकर चले गए हैं. उन्होंने ये भी बताया कि उनके दुकान से लगभग 60 हजार रुपये के सामानों की चोरी हुई है.
वहीं, घटना के संबंध में दूसरे दुकानदार ने बताया कि उसके सैलून का शटर तोड़कर चोरों ने दुकान के अंदर रखा होम थियेटर, कुछ मशीन और लगभग तीन हजार से अधिक नकद की चोरी कर ली है. इधर, दुकानदारों द्वारा सड़क जाम करने की सूचना पाकर सदर एसडीपीओ संतोष कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और दुकानदारों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटाया.
लगातार दुकानों में चोरी हो रही
चोरी की घटना के संबंध में उन्होंने कहा कि बीते एक सप्ताह से लगातार दुकानों में चोरी हो रही है, इसलिए दुकानदारों ने नाराज होकर रोड जाम किया था. दुकानदारों को समझा कर जाम हटा दिया गया है. पुलिस द्वारा बिना देर किए चोरों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें -