गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिला स्थित मॉडल सदर अस्पताल परिसर में चोरी की घटना सामने आई है. अस्पताल के टीबी विभाग का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये के उपकरण की चोरी कर ली है. चोरी की सूचना मिलने पर सिविल सर्जन और नगर थाने की पुलिस ने मामले की जांच की. इस मामले में टीबी विभाग के लिपिक की ओर से नगर थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. बताया जा रहा कि रात में चोरों ने टीबी विभाग के पीछे के दरवाजे को तोड़कर स्टॉक रूम में रखे गए एक्सरे का फिल्म, एक्सरे कैशलेट, इन्वर्टर बैटरी समेत करीब पांच लाख रुपये के उपकरणों की चोरी कर ली. सुबह कार्यालय में जब कर्मी पहुंचे तो चोरी की सूचना मिली. ऐसे में कर्मियों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी. 


स्टोर रूम में नहीं लगी है सीसीटीवी


घटना के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि चोरों ने देर रात टीबी विभाग के पीछे का दरवाजा तोड़ कर वार्ड में प्रवेश किया और स्टोर रूम में रखे कीमती उपकरणों की चोरी कर ली. जिस विभाग के स्टोर रूम में चोरी हुई, वहां सीसीटीवी नहीं लगी है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में लिपिक अभिषेक कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.


बिहार: सीएम के अभियान पर तेजस्वी का हमला, नीतीश कुमार कहते हैं शराब पीने से एड्स होता है, उनके ज्ञान पर हंसी आती है


फ्लैश जलाकर इलाज का खुलासा


बता दें कि गोपालगंज सदर अस्पताल में लापरवाही चरम पर है. सुरक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य व्यवस्था भी भगवान भरोसे है. बीते दिनों अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाइट जाने के बाद मोबाइल का फ्लैश जलाकर इलाज करने का खुलासा हुआ था. इस संबंध में जब ऑन ड्यूटी डॉक्टर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अचानक ट्रक आ जाने की वजह से बिजली का तार टूटकर गिर गया. उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई है. बिजली मिस्त्री के आने के बाद चालू करा दिया जाएगा. डॉक्टर का ये भी कहना है कि इनवर्टर है, लेकिन अचानक वह भी खराब हो गया है. 


यह भी पढ़ें -


Samaj Sudhar Abhiyan: समस्तीपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, हिंदी के साथ मैथिली में भी बताए गए शराबबंदी के फायदे


Samaj Sudhar Abhiyan: एसके सिंघल ने कहा- मां-बाप की अनुमति के बिना कुछ बेटियां घर से निकल जाती हैं, इसके दुखद परिणाम आते हैं