Bihar Crime: पत्नी का इलाज कराने गए पुलिस जवान की बाइक ले भागे चोर, CCTV में कैद हुई पूरी घटना
नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में कॉन्स्टेबल के आवेदन पर बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी की पहचान की जा रही है.
जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले के सदर अस्पताल में मंगलवार को पत्नी का इलाज कराने गए बिहार पुलिस के जवान की बाइक को चोर ले भागे. हालांकि, चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों के शिनाख्त में जुटी है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, जिले के मखदुमपुर थाने में कार्यरत कांस्टेबल गुड्डू कुमार अपने साले की अपाचे बाइक लेकर पत्नी का इलाज कराने सदर अस्पताल गए थे. वे अस्पताल परिसर में बाइक खड़ी कर अंदर पत्नी का इलाज कराने गए थे. जब वापस लौटे तो उनकी बाइक गायब थी. ऐसे में कॉन्स्टेबल द्वारा बाइक की खोजबीन की जाने लगी.
इधर, घटना की सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो बाइक चोरी की पूरी घटना उसमें साफ नजर आई. फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि दो युवकों ने पहले रेकी की और फिर एक युवक बाइक को अस्पताल ले भागा. फुटेज के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
नगर थानाध्यक्ष ने कही ये बात
इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में कॉन्स्टेबल के आवेदन के आलोक में बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी की पहचान की जा रही है. वे जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें -
बिहारः नदी पार कराने के लिए नई-नवेली दुल्हन को दूल्हे ने गोद में उठाया, वीडियो वायरल
बिहार के छह जिले हुए नक्सल-मुक्त, अब भी 10 बचे, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी की सूची